बुजुर्गो का सम्मान और उनके अनुभवों को साझा करें,परिवार का विकास बुजुर्गों के आशीर्वाद से होगा-सागर पाठक

बिलासपुर। नगर निगम के सिरगिट्टी जोन क्र.2 स्थित वरिष्ठ नागरिक भवन में सम्मान समारोह का कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस दौरान वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के वरिष्ठजनों को और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करनेवाली सिरगिट्टी पुलिस और क्राईम ब्रांच टीम के सदस्यों को सम्मानित किया गया।दरअसल हर वर्ष की तरह सिरगिट्टी क्षेत्र में जनहित और समाजहित में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है। इन क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को उनके बेहतर कार्य को देखते हुए सम्मानित किया जाता है।इसी कड़ी में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिती के पूर्व अध्यक्ष एन.एन शर्मा और वर्तमान अध्यक्ष पृथ्वीराय के साथ समिति के सचिव सोनी जी को श्रीफल और शॉल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए सिरगिट्टी पुलिस को सम्मानित किया गया।इलाके में पुलिस के द्वारा लगातार आसामाजिक तत्व के खिलाफ कार्यवाही और अपराध पर नियंत्रण लगाने के साथ साथ थाने पहुंचने वाले प्रार्थियों के समस्याओ को संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करने पर सिरगिट्टी थाना प्रभारी सागर पाठक को शॉल श्रीफलदेकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित एस.आई प्रसाद सिन्हा के कार्यो को देखते हुए उन्हे श्रीफल साल देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान सागर पाठक ने कहा की बुजुर्गों के सम्मान और उनके अनुभवों को हमें साझा करना चाहिए। ऐसा करने पर मान सम्मान और परिवार का विकास बुजुर्गों के आशीर्वाद से होगा।साथ ही सभी को परिवार के बुजुर्गों के पास कुछ समय निकालकर उन्हे समय जरूर देना चाहिए । यही संदेश आपको अपने बच्चों के बीच भी देना चाहिए। साथ ही प्रसाद सिंन्हा ने कहा जिस घर परिवार और समाज में बुजुर्गों का सम्मान होता है वहां कभी संकट की घड़ी नहीं आती है। बुजुर्गों के आशीर्वाद से घर परिवार की उन्नति होती है। साथ ही परिवार खुशहाल होता है।इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठजन के साथ साथ बड़ी संख्या में युवाओ की टीम उपस्थित थी।

