Uncategorized

थाना रतनपुर एवं एसीसीयु की सयुंक्त कार्यवाही नशे के व्यापार के अर्न्तराज्य गिरोह के 02 आरोपी गिरफतार।

 

थाना रतनपुर एवं एसीसीयु की सयुंक्त कार्यवाही नशे के व्यापार के अर्न्तराज्य गिरोह के 02 आरोपी गिरफतार।

जप्त मशरूका –
1 एक प्लास्टिक सूटकेश
2 ब्राउन शुगर मादक पदार्थ 25 ग्राम कीमती 125000 रू
3 नगदी रकम 280 रूपये
4 मोबाईल 01 नग

गिरफतार आरोपी
1- मोह0 जावेद पिता मोह0 मंजूर उम्र 33 साल साकिन जरहाभाठा ओमनगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0
2- प्रेमनारायण उर्फ सन्नी चौधरी पिता अशोक चौधरी उम्र 29 साल साकिन कतियापारा जूना बिलासपुर थाना सिटीकोतवाली जिला बिलासपुर छ0ग0।

बिलासपुर। न्यायधानी में लगातार नशे के व्यापार बढते जा रहा हैं कि रेंज आईजीपी  बी एन मीणा सर, पुलिस कप्तान  पारूल माथुर के निर्देशन पर सभी सरहदी थानो के द्वारा दीगर राज्य से आने जाने वालो पर निगरानी रखी जा रही थी कि दिनांक 02.01.2023 को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि उक्त दोनो व्यक्ति बनारस से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर लेकर बस से अम्बिकापुर होते हुए रतनपुर के रास्ते बिलासपुर आने वाले है, सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा तत्काल  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में एसीसीयु प्रभारी  हरविंदर सिंह के टीम व थाना प्रभारी रतनपुर की टीम के द्वारा मुखबीर सूचना तस्दीक कराया गया जो एसीसीयू के दो आरक्षको को कटघोरा से उसी बस में बैठाया गया जिसमे आरोपीगण अम्बीकापुर से रतनपुर आ रहे थे,दोनो आरोपी महामाया चौक रतनपुर में उतर कर बस बदलने की फिराक में थे तभी एसीसीयू व थाना रतनपुर की अन्य टीम जो पहले से घात लगाकर इंतजार कर रही थी ने दोनो आरोपियो को घेराबंदी कर धरदबोचा एवं आरोपियो की तलाशी करने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिला।

जिनसे पुछताछ करने पर उन्होने बताया कि दिनांक 31.12.2022 को बिलासपुर से बनारस की बस में बैठ कर निकले थे जो दिनांक 01.01.2023 को सुबह बनारस पहुच कर केंट एरिया से मादक पदार्थ ब्राउन शुगर खरीदे एवं रात्री बनारस से अम्बिकापुर की बस में बैठे और दिनांक 02.01.2023 को अम्बिकापुर से बिलासपुर की बस से निकले जो रतनपुर से बस बदलकर बिलासपुर जाने वाले थे कि पुलिस ने धरदबोचा,विधिवत कार्यवाही उपरांत दोनो व्यक्ति को थाना लाया गया तथा अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से धारा 21(बी),29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंज्जीबद्ध किया गया हैं।उक्त कार्यवाही में विशेष योगदान एसीसीयू से -एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक हरविंदर,उप निरी अजय वारे, आर0 निखिल राव जाधव,आर0 प्रशंत सिंह,आर0 बोधुराम कुम्हार, डी एस बी शाखा आर0 हेंमत सिंह ,थाना रतनपुर से थाना प्रभारी उप0निरी0 प्रसाद सिन्हा,आर0 दीपक मरावी,आर0 राहुल जगत,आर0 किर्ती पैकरा,आर0 संतोष श्रीवास,आर0 रामधीर टोप्पो का रहा।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!