Uncategorized

पशुधन विकास विभाग द्वारा मस्तुरी विकासखण्ड के ग्राम वेदपरसदा एंव ग्राम कछार में एक दिवसीय काफ रैली एंव निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

मस्तूरी।ग्राम वेदपरसदा एंव कछार में काफ रैली का हुआ आयोजन
पशुधन विकास विभाग द्वारा मस्तुरी विकासखण्ड के ग्राम वेदपरसदा एंव ग्राम कछार में एक दिवसीय काफ रैली एंव निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें विभाग द्वारा कृत्रिम गर्भाधान से पैदा हुए उन्नत नस्ल के बछिया बछड़ो को ग्राम में प्रदर्शन किया गया इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पशुपालको को कृत्रिम गर्भाधान योजना की जानकारी देना एंव इस योजना से प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया साथ ही ग्राम में निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें पशुओ को कृमिनाशक दवापान , गलघोटू का टीकाकरण , दवा वितरण एंव मिनरल मिक्सर का वितरण किया गया। आयोजन में उपस्थित विकासखंड प्रभारी डॉ यशवंत डहरिया ने पशुपालको को बताया कि दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम गर्भाधान योजना शासन की अति महत्वपूर्ण योजना हैं इस योजना में निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान से उन्नत नस्ल के संकर बछियों को पैदा किया जा सकता है जिससे दूध उत्पादन में वृद्धि होती है और किसानों को अतिरिक्त आय भी प्राप्त होता है।इस आयोजन में विभाग से सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी अरविंद खूंटे , एस के वस्त्रकार एंव प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता लेखराम देवांगन , ताराचंद यादव पशु परिचारक सेवक यादव आदि उपस्थित रहे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!