Uncategorized

गद्दे मे ढके मिला युवक का शव।

कुछ ही दूरी पर स्थित है पुलिस कॉलोनी।सब्जी मंडी,फल मंडी और बस स्टैंड।

बिलासपुर| सिरगिट्टी थाना क्षेत्र मे एक युवक की दो दिन पुरानी शव मिली है।पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कि शिनाख्त की और जांच मे जुटी गई है।दरअसल तिफरा स्थित पुलिस कालोनी के पास एक युवक की शव मिली है। जहां शव मिली है उस रास्ते पुलिस स्टाफ और आम जनो का आना-जाना रहता है।पास मे ही फल मंडी और सब्जी मंडी और बस स्टैंड भी है जहा सैकड़ो लोग शार्टकट रास्ते होने के कारण वही से आवागमन करते है। ऐसे मे इस जगह पर शव मिलने से पुलिस पेट्रोलिंग की पोल खुलती नजर आ रही है।गुरूवार के तड़के पुलिस को सुचना मिली की सिरगिट्टी तिफरा स्थित पुलिस कालोनी से लगे एक पुल के पास एक गद्दे से ढकी हुई शव है।जिसपर मौके मे पहुंची पुलिस ने गद्दे मे लिपटा शव को देखा व वहा उपस्थित लोगो से शव की पहचान कराया वही शव की पहचान परसदा आवास पारा निवासी पंकज तिवारी 35 वर्ष के रूप मे की गई। सुत्र के अनुसार पुुलिस मे उसकी अपराधिक रिकॉर्ड भी रहा।वही पुलिस के अनुसार शव दो दिन पुरानी होने की बात कही जा रही है।। बहरहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।वही युवक की मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!