अरपा नदी पर पुल का हुआ भूमिपूजन ग्रामीणों की समस्या होगी दूर, स्कूली बच्चे अब आसानी से पहुंच सकेंगे स्कूल।

अरपा नदी पर पुल का हुआ भूमिपूजन ग्रामीणों की समस्या होगी दूर, स्कूली बच्चे अब आसानी से पहुंच सकेंगे स्कूलl
बिलासपुर। कोटा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोहली के आश्रित ग्राम बैगिनकुंडी बगबुद बगथपरा लाठौरी बरनाला जैसे बैगा बहुल ग्राम है जहा बीच में अरपा नदी होने के वजह से बैगा जनजाति मुख्यधारा से कटे हुए रहते थे लगातार पुल निर्माण के लिए मीडिया एवम आवेदन के मध्यमा से शासन प्रशासन को ध्यानाकर्षण करवाते रहे यह कई होनहार छात्र छात्राएं जो पढ़ाई से वंचित रहते थे वो भी पुल निर्माण के लिए गुहार लगाते रहे लंबे समय से पुल निर्माण की मांग को देखते हुए वर्तमान सरकार के द्वारा अरपा नदी पर 892,56 लाख में पुल निर्माण की स्वीकृति प्रदान किया गया। जिसका भूमि पूजन के अवसर पर कोटा क्षेत्र के स्थानीय जन प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित हुए वही कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी मुख्य मंत्री भूपेश बघेल उप मुख्यमंत्री टी एस शिहदेव कोटा विधायक रेणु जोगी के द्वारा वर्चुअल भूमि पूजन किया गया वही कांग्रेस के जोन प्रभारी रवि प्रताप ने बताया की कांग्रेस सरकार आदिवासी बैगाओ के लिए लगातार कार्य कर रही एवम स्थानीय समस्या का समाधान की सरकार की प्राथमिकता है सरकार का पूरा प्रयास है। की कोई भी क्षेत्र में विकास कार्य रुकना नही चाहिए । वही भाजपा जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा रामेश्वर सिंह ने बताया कि पुल निर्माण होने से आप पास के गांव को फायदा होगा स्कूली बच्चे किसानों एवम ग्रामीणों को फायदा होगा जो अब मुख्यधारा से सीधे जुड़ सकेंगे । विधायक प्रतिनिधि राकेश तिवारी ने बतलाया की पुल निर्माण होने से खोंगसरा और बैगिन कुंडी की दूरी कम हो जायेगा जहां ग्रामीणों को 3 किलो मीटर की दूरी तय कर आना पढ़ता था अब राहत मिलेगी।
भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप अभियंता रमेश रोहणी पीतांबर सिंह कंवर जनपद सदस्य फुलेश्वरी रामेश्वर सरपंच मोहली सत्यनारायण केशरवानी राकेश तिवारी रवि प्रताप सिंह रामेश्वर सिंह रामाधार कोल त्रिलोक धुर्वे सुखचंद पटेल नरेश मरावी गोवर्धन धुर्वे शिवनारायण बैगा अधियार सिंह दिगंबर रोहणी मोहम्मद अजहर निर्मल पांडे प्रमोद यादव मजीद अहमद समेत आमागोहन खोंगसरा मोहली टातीधार समेत आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। एवम मीडिया जिसने खबरों के माध्यम से लगातार शासन प्रशासन तक पहुचाने का प्रयास किया ,व राज्य सरकार का भी आभार व्यक्त ग्रामीणों ने किया।

