Uncategorized
मुर्गा पार्टी के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर आहत के सिर मे डंडा से मार कर हत्या करने वाला आरोपी युवक गिरफतार

थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़नाम आरोपी:- ***1मंटू उर्फ महेन्द्र टंडन पिता संत राम उम्र 25 वर्ष साकिन पाराघाट मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06/ 04 /22 को प्राथिया रामेश्वरी बाई थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया इसके नाती को आरोपी मंटू उर्फ महेन्द्र टंडन ने मुर्गा पार्टी के दौरान दिनांक 02/04/22 को पुरानी रंजिश को लेकर आहत के सिर मे लाठी डंडा से मार कर चोट पहुंचाया प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबंध किया गया था आहत का इलाज के लिए रायपुर के अस्पताल मे भर्ती कराया गया था आहत का इलाज के दौरान मृत्यु हों गया जो आरोपी के विरुद्ध 302.IPC के तहत गिरफ्तार कर विवेचना में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया


