पार्षद गायत्री लक्ष्मीनाथ साहू ने सामान्य सभा में उठाया भूमिहीन पट्टे का सवाल।

बिलासपुर नगर निगम बिलासपुर के सामान्य सभा के प्रश्नकाल में वार्ड क्रमांक -5 डा ख़ूबचंद बघेल नगर की पार्षद श्रीमती गायत्री लक्ष्मीनाथ साहू ने बेजा-क़ब्ज़ा में बसे परिवारों को पट्टा वितरण के सम्बंध में सवाल उठाया जिस पर श्रीमती साहू ने आयुक्त से प्रश्न करते हुए कहा की शासन की योजना अंतर्गत राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत भूमिहीन परिवारों को पट्टा वितरण किया जाना प्रस्तावित है। जिसके तहत वर्ष 2019 में राजस्व विभाग द्वारा सर्वे का काम पूर्ण कर लिया गया है परन्तु वर्तमान में नगर निगम द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही दिखाई नहीं पड़ रही है आयुक्त महोदय राजीव गांधी आश्रय योजना की स्थिति स्पष्ट करते हुए बताएँ की कब तक पट्टा वितरण किया जा सकेगा ? उक्त सवाल का जवाब देते हुए निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी ने कहा की एक सप्ताह के भीतर पात्र हितग्राहियों की सूची एकत्र कर कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी साथ ही जानकारी दी कि पट्टा हेतु दस रुपय प्रति वर्ग फीट विकास प्रभार शुल्क जमा कराया जाएगा ।

