सरगुजा निवासी प्रवासी मजदूर से लूट की गई रकम सहित आरोपी को सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल घंटे भर मे ही गिरफ्तार किया.
बिलासपुर इस समय प्रवासी मजदूरों के दुखों को दूर करने का बीड़ा शासन प्रशासन और समाज सेवी के साथ साथ आम जनता भी उठा रहें ऐसे में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि शहर के मुख्य सड़कों पर वे लूट जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से भी पीछे नही हट रहे है।दरअसल महाराणा प्रताप चौक मे किसी साधन से महाराट्र से मजदूर वापस आ रहे थे. तभी उनके थके होने व भोलेभाले सादगी का फ़ायदा उठाते हुए अज्ञात मोटर साइकिल सवार ने प्रार्थी को चार पहिया गाड़ी उपलब्ध कराने अस्वाशन दिया जिस पर मजदूर प्रार्थी ने उसे 1600 /-दिए व वाहन लाने कहा आरोपी ने सेनेटीज़र लाने जा रहा हूँ कहकर उसे अकेले अपने गाड़ी मे बिठाकर सुनसान जगह ले जाकर धमकी दिया व पैसा लेके बाइक से भाग गया. वापस आके पीड़ित ने जानकारी अन्य मजदूर साथिओं को दिया. किसी के माध्यम से सूचना सिविल लाइन पुलिस को जैसे ही मिली थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने गंभीरता से लिया मंगला नाकाबंदी पॉइंट मे रहते हुए भी T.I. ने तत्काल मजदूर से सम्पर्क किया.घटनास्थल मे जाके घटना मे शामिल आरोपी के हुलिया और आरोपी की गाड़ी की जानकारी लिया आसपास जानकारी लेने पर आरोपी की गाड़ी मोटरसाइकिल सग 10ah 9012 होना पाया गया हौंडा मॉडल होने पर थाना प्रभारी ने घटनासथल पर ही पुलिस अधीक्षक व अति पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया तथा नगर police अधीक्षक से मार्गदर्शन लेकर उनसे भी निर्देश प्राप्त करके तत्काल police टीम ने अपने मोबाइल से उक्त आरोपी गाड़ी की जानकारी लेने पर सिरगिट्टी मे नयापारा का होना पाया गया, तत्काल खुद थाना प्रभारी टीम लेकर सिरगिट्टी गए जहा उक्त एड्रेस को खोजकर आरोपी अमर निषाद पिता अशोक निषाद 25 साल नयापारा सिरगिट्टी को गाड़ी सही पकड़ लिया गया। घटना की सूचना मिलने के घंटे भर के भीतर ही उसे पकड़ लिया गया. संवेदनशील पुलिस के रूप मे सिविल लाइन पुलिस ने पीड़ित मजदूर के 1600/- की लूट को गंभीरता से लिया.
आज कोरोना वायरस के प्रकोप से मजदूर दूरस्थ राज्यों व क्षेत्रो से अपने घर लौट रहे है जिनके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह उनकी सुलभता का ध्यान रखने का प्रयास कर रही है. इसी कारण से civilline police ने इस घटना की संवेदनशीलता को समझा व प्रकरण का निराकरण तत्काल किया।

