Uncategorized

छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट टीम पश्चिम बंगाल रवाना..

बिलासपुर ।4rth ईस्ट जोन टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता पश्चिम बंगाल मे भारतीय टेनिस क्रिकेट संघ एवं पश्चिम बंगाल टेनिस क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वधान में चतुर्थ ईस्ट जोन टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पश्चिम बंगाल के कोच बिहार क्रिकेट स्टेडियम में दिनांक 24 से 27 मार्च 2022 तक आयोजित है! छत्तीसगढ़ की टीम आज 21-3 -2022 मंगलवार को प्रातः 6:00 बजे रायपुर रेलवे स्टेशन से कोच बिहार पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुए । इस प्रतियोगिता में पूर्व क्षेत्र के पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, आसाम, ओडिशा,मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीम प्रतिभाग कर रही है। इस प्रतियोगिता में क्वालीफाई बेस्ट 4 टीम फेडरेशन कप के लिए चयनित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के टीम के खिलाड़ी इस प्रकार है अरुण कुमार उइके, वासुदेव शर्मा,अर्जुन कन्नौज, सुमित दुबे, टिकेश कुमार, प्रकाश कुमार, दीपक कुमार, संजू, डीजे, अमन राय, जफर हुसैन, ल्यूक हैरिस, गगन कुमार, महेंद्र कुमार जोशी,संदीप बघेल, थानेश्वर हरवंश । छत्तीसगढ़ टीम के कोच तोरण ध्रुव को बनाए गए हैं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष डॉक्टर प्रकाश ठाकुर, रायपुर जिला अध्यक्ष श्री अखिलेश सिंह, उपाध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह ठाकुर, अशोक सिंह राजपूत, संजय पांडे,भारत सिंह सिसोदिया , सह सचिव जितेंद्र सुराना,डॉक्टर जी एस वैष्णव, सुबोध राठी, एस आर कर्ष, आदित्य सिंह ठाकुर, संदीप पांडे, टेक्निकल चेयरमैन राजेश लहरी, राहुल सिंह परिहार अशोक साहू लोचन पटेल भानु प्रताप सिन्हा विशाल दुबे वीरेंद्र जांगड़े देव लहरी रुपेश छोटेलाल रामकुमार टंडन, वीरेंद्र दीवान, शिवानंद सागर, धीरू नाग तथा सभी जिला टेनिस क्रिकेट संघ के सचिव व पदाधिकारियों आदि ने टीम को स्वर्णिम सफलता हेतु अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई दिए। यह जानकारी छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के महासचिव एवं राष्ट्रीय टेनिस क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष श्री विजय रत्नाकर द्वारा दिया गया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!