छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

शांतिपूर्ण मनाया जाए होली का पर्व नगरवासियों के साथ एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित झा ने ली शांति समिति की बैठक।

 एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित झा ने ली शांति समिति की बैठक।

कोटा – होली पर्व को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शांति, सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाया जाए इसे लेकर लगातार लोगों को समझाईश दी जा रही है और उनके सुझाव लिए जा रहे है।

इसीक्रम में कोटा थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण व्यवस्था स्थापित रखने , कोटा तहसीलदार प्रांजल मिश्रा, एडिशनल एसपी ग्रामीण रोहित झा,एसडीओपी कोटा आशीष अरोरा,थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा ,की उपस्थिति में नगरवासियों के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जहाँ कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये लोगों से अपील की गई, इस दौरान पेट्रोलिंग, बल की तैनाती सहित सार्वजनिक स्थानों पर निगरानी के अलावा होलिका दहन समय पर करने, हुड़दंग नही करने जैसे निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर नगरवासियों ने अपने सुझाव भी पुलिस प्रशासन को दिए जिनका स्वागत करते हुए उपयुक्त व्यवस्था उपलब्ध कराने कहा गया वही सभी से फोन के माध्यम सूचना देने अपील की गई।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!