तीन दिन से खुले में पड़ा है निगम का यह रिक्सा,निगमकर्मी को इसकी ना चोरी होने का भय है और ना ही अपनी जिम्मेदारी का।जनता का पैसा है बर्बाद होने दो कोई फर्क पड़ने वाला नही ?
निगम कर्मचारियों की लापरवाही

बिलासपुर जनता के पैसे को किस तरह बर्बाद और दुरूपयोग किया जाता है इसका ताजा उदाहरण 3 दिन से पड़ें इस नए रिक्शे को देखकर लगा सकतें हैं। जिम्मेदारों को इसकी कोई चिंता नहीं इस फोटो को देखकर समझ सकते हैं। दरअसल नगर निगम के जोन क्रमांक दो सिरगिट्टी के वार्ड नंबर 12 बुढ़ा देव नगर में 3 दिनों से कचड़े ढ़ोने वाला रिक्शा का चैन उतर जाने और पंचर हो जाने के कारण पड़ा हुआ है जिसमे ताले नही लगे होने और खुले मे पड़े होने के कारण चोर कभी भी मौका देखकर हाथ साफ कर सकतें हैं ।
साथ ही छोटे बच्चे इसमें उधम मचाते दिख रहें हैं ।इस रिक्शे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह रिक्शा कुछ दिन पूर्व नए खरीदे गए होंगे।
लेकिन इसके कुछ कलपुर्जे इसके साथ छोड़ने पर मजबूर होता नजर आ रहा है। मजबूती देखकर इसका आंकलन भी कर सकते है कि यह कितने दिनों तक टिक सकता है। निगम के आगे यह रिक्शा अब घुटना टेकने मजबूर है। निगम का इस तरह लापरवाही कोई नई बात नहीं है लेकिन हमारी जिम्मेदारी है कि उनके बंद आंखों को खोलकर जनता के पैसे को बर्बादी ना हो इसलिए खबरों के माध्यम से अवगत कराना।
द बिलासा टाइम्स

