जिले में बच्चों को पिला रहें आज पल्स पोलियो का खुराक,निगम के एम आई सी मेम्बर पुष्पेन्द्र साहू व सिरगिट्टी के पार्षद सूरज मरकाम ने पिलाया पहला खुराक,स्वास्थ्य कर्मी मितानिन बच्चों को पिला रही पल्स पोलियो की ख़ुराक।

बिलासपुर | जिले में 0 से 5 वर्ष तक के 2.71 लाख से अधिक बच्चों को आज पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है।इस विशेष इस अभियान में एक भी बच्चा ना छूटे और कोई कमी ना रहे इसके लिए निगरानी टीम भी नियमित रूप से सक्रिय है सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन के अनुसार जिले में 1490 टीकाकरण बूथ बनाए गए हैं बूथों पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं। प्रत्येक निगरानी टीम में 2 सदस्य हैं पर्यवेक्षक और 86 ट्रांजिट टीमों की निगरानी में पल्स पोलियो अभियान के तहत खुराक दी जाएगी आंगनबाड़ी प्राथमिक शाला उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकर प्राथमिक समुदायिक जिला अस्पतालों में पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। साथ ही शहर में आने वाले सभी मार्गों के नाकों पर भी पोलियो बूथ बनाए हैं।इसी के तहत बिलासपुर नगर निगम अंतर्गत सिरगिट्टी के वार्ड नं 12 जय बूढ़ादेव नगर के टीकाकरण बूथ में पल्स पोलियों की खुराक पिलाया जा रहा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी अपने अपने वार्ड में इस पुनीत कार्य में भागीदारी करते हुए बढ़कर हिस्सा ले रहें हैं।
इस दौरान नगर निगम के एम आई सी सदस्य पुष्पेन्द्र साहू सिरगिट्टी के वार्ड पार्षद सूरज मरकाम उपस्थित होकर अपने क्षेत्र में पहला ड्राप बच्चों को पिला कर इसकी शुरूआत की साथ ही इस अभियान में सिरगिट्टी पी एच सी स्वास्थ्य विभाग के पर्वेक्षक वी.राजपूत,ए.एन.एम आरती यादव के साथ मितानिन श्रीमती संजू यादव,सन्नू पाण्डेय,नेहा पाण्डेय, प्रेमासाहू,प्रेमलता यादव इस कार्य में लगीं हुई हैं।
द बिलासा टाइम्स

