छत्तीसगढ़

अचानकमार टाइगर रिजर्व के बफर जोन में लगी आग कई जीव जंतुओं की जान खतरे में।

अचानकमार टाइगर रिजर्व के बफर जोन में लगी आग कई जीव जंतुओं की जान खतरे में।

बिलासपुर। पिछले कुछ दिनों से लगी जंगल की आग अचानकमार टाइगर रिजर्व के बफर जोन बारीघाट के पास पहुंच गई है। आग ने विकट रूप ले ली है। आग की चपेट में बडे़ पेड़ भी आ रहा है। रह-रह कर आग हवा की झोंको के साथ आगे बढ़ रही है। जिससे पेड़ और बांस फटने की आवाज आ रही है।अचकमार टाइगर रिर्जव के पूर्वर्ती एरिया में पिछले कुछ दिनों से लगी आग को बुझाने में वनविकास निगम के कर्मचारी भी गायब हैं। इसलिए आग फैलती हुई बारी घाट की पहाड़ी पर फैल गई है। घण्टों भर बाद एटीआर के चार कर्मचारी फायर फाइटिंग का सामान लिए सड़क के दूसरे तरफ पहुचे। ताकि आग उनके एरिये में ना पहुचे। आग की वजह से पूरी घटी में धुवा इतना कि सांस लेना भी दूभर हो गया है।

 

सड़क आग को रोकने का काम कर रही।

 

एटीआर के फील्ड डायरेक्टर जगदीशन और छेत्रिय विधायक धरमजीत सिंह एटीआर के किसी आयोजन में शामिल होने आये थे जिस वजह एटीआर का अमला आज सतर्क था। शाम तक वन कर्मियों ने आग की राह साफ कर दी । जिससे आग की गति कमजोर पड़ गई। लेकिन अभी भी आग का खतरा एटीआर में मंडरा रहा है । क्योंकि सूखे पत्ते जमीन पर बिछे हुए है। एक चिंगारी ही इसे बारूद की तरह आग लगा सकती है। दूसरी तरफ वनकर्मियों की हड़ताल आज भी जारी रही। जिस वजह अन्यत्र लगी आग को बुझाने वाला कोई नही है। एटीआर के मुहाने तक यह आग कदापि नही पहुचती यदि दो तीन दिन से लगी वनविकास निगम के एरिया में आग को काबू करने में निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुस्तैदी का परिचय दिया होता।

वन्य जीव खतरे में।

आग लगने के कारण जंगल के वन्यजीव संकट में पड़ गया है। आग के चपेट में आने से कई सांप की मरने की सूचना मिल रही है। पक्षी उड़कर दूसरे स्थान में जाकर अपनी जान बचा रही है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!