छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
धमाका छत्तीसी दैनिक समाचार पत्र का वार्षिक कलेंडर का विमोचन बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव के द्वारा किया गया।

धमाका छत्तीसी दैनिक समाचार पत्र का वार्षिक कलेंडर का विमोचन बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव के द्वारा किया गया।
मुंगेली। प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी धमाका छत्तीसी दैनिक समाचार पत्र का वार्षिक कलेंडर का विमोचन किया गया। धमाका छत्तीसी हिन्दी समाचार पत्र अनवरत रूप से पांच वर्षो से रायपुर राजधानी से प्रकाशित कर प्रदेशो के सभी संभाग जिलों व तहसील स्तर तथा ब्लाॅकों में प्रसारित किया जा रहा है इसी कड़ी में 2022 नव वर्ष के उपलक्ष्य पर धमाका छत्तीसी दैनिक समाचार पत्र के द्वारा पाठकों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वार्षिक कलेंडर का प्रकाशन किया गया। धमाका छत्तीसी अपने निष्पक्ष पत्रकारिता एवं तथ्य जनक समाचारों को लेकर अपनी विश्वसनीयता कायम करते हुए आपकी सेवा में निरन्तर प्रयासरत है तथा आपके पठनीय विषयवस्तु को लेकर आगे भी प्रस्तुत करने की दिशा में प्रयसास रहेगा। नव वर्ष के अवसर पर हमारे संस्थान के द्वारा अपने प्रिय पाठकों के लिए नव वर्ष के अवसर व अन्य शुभ अवसरों पर आरती संग्रह एवं अन्य सामग्रीयों का प्रकाशन किया जाता रहा है। हमारा उद्देश्य अपने सुधी पाठकों तक कम समय में भी ज्यादा विश्वास और लोकप्रियता का परिचय दे सके। धमाका छत्तीसी के वार्षिक कलेंडर के विमोचन के अवसर पर बिलासपुर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव ने धमाका छत्तीसी के डायरेक्टर व प्रधान संपादक महेश गोयन ,असिस्टेंड डायरेक्टर व छत्त्ीसगढ़ ब्यूरों प्रमुख कन्हैया यादव को बधाई देते हुए समाचार की विश्वसनीयता यथावत रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर दैनिक धमाका छत्तीसी के छ.ग. ब्यूरो प्रमुख कन्हैया यादव ,एस.एस.आर बोरवेल्स के संचालक रवि शर्मा ,बाबा प्रिंटर्स के संचालक सुरेन्द्र पटेल , एवं अन्य लोग विमोचन में शामिल रहे।

