कोरोना न्यूज़छत्तीसगढ़

कोरोना संक्रमण के दौरान चलाए गए कोविड स्पेशल पार्सल ट्रेन से अकेले जून के महीने में तकरीबन 6000 टन पार्सल की ढुलाई।

-रेलवे को 1.3 करोड़ रुपये की प्राप्त हुआ राजस्व।

-ट्रेन में केवल जरूरी दवाइयां उपचार के उपकरण, ड्राई फ्रूट्स, मास्क आदी दूसरी आवश्यक चीजों की हुई सप्लाई।

-कोविड स्पेशल पार्सल से उसने कमाई नहीं,बल्कि सेवा कर पाने की संतुष्टि और खुशी -साकेत रंजन।

बिलासपुर रेलवे जोन में कोरोना संक्रमण के दौरान चलाए गए कोविड स्पेशल पार्सल ट्रेन से अकेले जून के महीने में तकरीबन 6000 टन पार्सल की ढुलाई की हुई है।इससे रेलवे को 1.3 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्त हुआ है।
                                  VIDEO

दरअसल इस कोविड स्पेशल पार्सल ट्रेन में केवल जरूरी दवाइयां उपचार के उपकरण, ड्राई फ्रूट्स,प्लास्टिक की थैली, मास्क और दूसरी आवश्यक चीजों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया गया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि, इस कोविड स्पेशल पार्सल ट्रैन से बिलासपुर रेल्वे जोन को तकरीबन 1.3 करोड रुपए की राजस्व मिली है।हालांकि रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि कोविड स्पेशल पार्सल से उसने कमाई नहीं बल्कि सेवा कर पाने की संतुष्टि और खुशी है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इन जरूरी और अति आवश्यक चीजों को पार्सल की कीमत में छूट दी गई थी। सामान्य  पार्सल की कीमत से तकरीबन आधी कीमत पर इन जरूरी चीजों को एक जगह से दूसरे का पहुंचाया गया है। इससे पहले भी रेल्वे ने पी.पी. ई. किट और मास्क बनाकर भी सरकार की मदद की थी। 
#THEBILASATIMES 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!