छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत चलाया “वित्तीय साक्षरता अभियान”।

 

बिलासपुर। देश के दूसरे बड़े बैंक पंजाब नैशनल बैंक द्वारा आज ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत चलाया “वित्तीय साक्षरता अभियान” चलाया जा रहा हैं।
बैंकर्स क्लब के समन्वयक  ललित अग्रवाल ने लिंगियाडीह में आयोजित एक शिविर में उपस्थित ग्राहकों को भारत सरकार की चार विशेष लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 50 वर्ष के कोई भी ग्राहक मात्र रु 330/- वार्षिक भुगतान कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेकर 2 लाख का जीवन बीमा कवर ले सकते है। उसी तरह 18 वर्ष से 70 वर्ष के कोई भी ग्राहक मात्र रु 12/- वार्षिक भुगतान कर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेकर 2 लाख का दुर्घटना बीमा कवर ले सकते है।

रुपये डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने से 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर मिल सकता हैं। 18 वर्ष से 40 वर्ष आयु के लोग अटल पेंशन योजना के सदस्य बनकर नाममात्र के अंशदान कर रु एक हजार से रु पांच हजार तक आजीवन मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की हैं कि भारत सरकार की उपरोक्त सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेवे। वैसे तो उपरोक्त सुविधाएं प्रत्येक बैंकों में उपलब्ध हैं। यदि किसी को भी परेशानी हो रही हो तो वे पीएनबी लिंगियाडीह में आकर उपरोक्त सुविधाएं आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!