Uncategorized

बिलासपुर वन विकास निगम में धड़ल्ले से चल रही रिश्वतखोरी,रिश्वत की मांग अकाउंटेंट का वीडियो हुआ वायरल।

बिलासपुर वन विकास निगम में धड़ल्ले से चल रही रिश्वतखोरी,रिश्वत की मांग अकाउंटेंट का वीडियो हुआ वायरल।

बिलासपुर। जिले के मंगला चौक स्थित वन विकास निगम के परियोजना मंडल के दफ्तर में सरेआम रिश्वतखोरी का खेल चल रहा है। यहां पदस्थ असिस्टेंट मैनेजर अकाउंट्स अश्वनी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें अकाउंटेंट एक ठेकेदार से पैसे का लेनदेन करता स्पष्ट नजर आ रहा है। बिलासपुर वन विकास निगम के कार्यालय में हर काम के लिए रिश्वत लेने का खेल लंबे समय से चला आ रहा है। यहां पदस्थ असिस्टेंट मैनेजर अकाउंट अश्वनी यादव हर काम के एवज में लोगों से पैसे मांगता है। यह हम नहीं कहते बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो साफ बता रहा है कि यह अकाउंटेंट कैसे लोगों से बिल पास करने और अन्य सभी कार्यों के लिए पैसे मांगता है। के वीडियो में आप इस रिश्वतखोर अकाउंटेंट को पैसे का लेनदेन की बात करते हुए स्पष्ट देख सकते हैं।

  • वायरल वीडियो……👇

न्यूज़ की टीम ने जब इस रिश्वतखोर बाबू के वायरल वीडियो के संबंध में कोटा परियोजना के प्रभारी मंडल प्रबंधक बी. एस सिरोटे से बात की तो उन्होंने इस संबंध में कोई भी जानकारी होने से स्पष्ट इनकार कर दिया और इस मामले में कोई भी बयान नहीं देते हुए रिश्वतखोर अकाउंटेंट को बचाने की पूरजोर कोशिश की। जानकारी लेने पर सूत्रों से पता चला कि मंडल प्रबंधक साहब का तबादला रायगढ़ हो गया है। इस वजह से उन्होंने अपने आप को किसी भी विवाद में फसाने की जगह अकाउंटेंट को बचाना ज्यादा मुनासिब समझा और मीडिया से बातचीत करने के लिए मना कर दिया । वहीँ सूत्र यहां तक बताते हैं कि असिस्टेंट मैनेजर अकाउंट अश्वनी यादव के द्वारा विभाग के हर काम के एवज में पैसे की मांग सरेआम की जाती है। जिससे विभाग के सभी कर्मचारी अधिकारी भी परेशान है। ऐसे में इस रिश्वतखोर बाबू के कारनामे और वायरल वीडियो की जांच के लिए क्षेत्रीय महाप्रबंधक मनोज पांडे ने कोरबा के क्षेत्रीय प्रबंधक एच. सी पहारे को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। हालांकि इस बात की पुष्टि करने के लिए कोई भी अधिकारी तैयार नहीं है। बहरहाल वीडियो वायरल होने के बाद विभाग को ऐसे रिश्वतखोर और लोगों का खून चूसने वाले अकाउंटेंट को पद से बर्खास्त कर देना चाहिए।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!