बिलासपुर संभागरमेश भट्ट - एडिटर& चीफ।

देर शाम घर से शादी देखने निकली थी 21 वर्षीय युवती की सुबह पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी मिली लाश।

 

कोटा। बेलगहना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रतखंडी की रहने वाली युवती सोनम पटेल पिता नर्मदा पटेल उम्र 21 वर्षीय युवती ने बीती दरमियान रात्रि ग्राम रतखंड़ी से 2 किलोमीटर दूर जाकर आम पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
परिजनों के अनुसार मृतक युवती गुरुवार रात्रि करीब 8 बजे अपने घर से गांव में ही किसी की शादी विवाह हो रही थी जिसे देखने के लिए युवती निकली हुई थी शादी देखने गई युवती देर रात तक जब घर नहीं आई तब परिजनों द्वारा शादी घर मे पूछताछ किया लेकिन कहीं कुछ भी पता नहीं चला तब आसपास कुछ जगहों पर भी खोजबीन किया गया उसके बाद भी कुछ पता नही चल पाया जब सुबह शुक्रवार को वही के स्थानीय ग्रामीण बकरी चराने के लिए ग्राम मझवानी स्थित पयनारा खार गए तभी युवती की लाश आम के पेड़ पर लटकी हुई मिली इस मामले की जानकारी वहां के ग्रामीणों को लगी और देखते ही देखते लोगो की भीड़ जमा हो गई, परिजनों द्वारा मामले की सूचना बेलगहना पुलिस चौकी को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा मृत युवती की लाश को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाकर पंचनामा बयान उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है ।वही युवती की आत्महत्या करने का कारण अभी अज्ञात बताई जा रही है ।

 

MOV_0080

 

प्रेम प्रसंग का भी लोगों द्वारा लगाए जा रहे हैं क़यास।
युवती के शव के पास मिली मोबाईल से मामले का हो सकता है खुलासा। हत्या है या आत्महत्या।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा ।बहरहाल बेलगहना पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एक – एक एंगल से जाँच की जा रही है कि मौत का असली कारण क्या है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!