भाजपा ने की गाँव चलो अभियान की शुरुआत,मुख्यमंत्री से लेकर विधायक,मंत्री,सांसद, पदाधिकारी गांवों का करेंगे दौरा ।

भाजपा ने की गाँव चलो अभियान की शुरुआत,मुख्यमंत्री से लेकर विधायक,मंत्री,सांसद, पदाधिकारी गांवों का करेंगे दौरा ।
बिलासपुर। भाजपा ने गांव चलो अभियान की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री से लेकर विधायक,मंत्री,सांसद,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक व पदाधिकारी गांवों का दौरा करेंगे। ये सभी एक रात रुकेंगे। इस दौरान चौपाल लगाएंगे। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के हितग्राहियों से सीधी बात करेंगे। ऐसे हितग्राही भी खोजेंगे जिनका योजना का लाभ मिलने के बाद जीवन स्तर में बड़ा बदलाव आया है। प्रदेश में मोदी की गारंटी पर हो रहे काम को लेकर भी ग्रामीणों से रायशुमारी करेंगे। इस दौरान उनको भरोसा दिलाएंगे कि हर एक काम व गारंटी पूरी होगी जिस पर विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वायदा किया था।प्रदेश की सत्ता में वापसी के बाद भाजपाई रणनीतिकारों ने उन विधानसभा और पोलिंग बूथों पर नजर रखनी शुरू कर दी है जहां पार्टी की स्थिति दूसरे या तीसरे नंबर पर रही है। विधानसभा चुनाव के समय के राजनीतिक और अन्य कारणों के अलावा सामाजिक समीकरण व फौरीतौर बने समीकरणों पर गौर करना शुरू कर दिया है। भाजपा के शीर्ष नेताओं के प्रवास,मोदी की गारंटी और महत्वपूर्ण घोषणाओं के बाद इन बूथों में स्थिति किन कारणों से कमजोर रही इस पर गंभीरता से मंथन किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव में उतरने से पहले भाजपाई रणनीतिकार मैदानी तैयारी को पूरी तरह दुरुस्त करने के साथ ही अपना होमवर्क भी पूरा करने के मूड में है। यही कारण है कि कमजोर बूथों और विधानसभा क्षेत्रों का लगातार सर्वे और राजनीतिक व सामाजिक कारणों को लेकर पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं ,समयदानी कार्यकर्ताओं और विस्तारकों से अलग-अलग चर्चा कर रहे हैं। ठोस कारण निकाले जा रहे हैं। शुरुआती दौर में पोलिंग बूथों को मजबूत करने के अलावा वोट शेयर बढ़ाने के पक्ष में भी काम प्रारंभ कर दिया है। गांव व शहर चलो अभियान के पीछे की महत्वपूर्ण रणनीति प्रत्येक पाेलिंब बूथों तक पहुंचना और अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराने के अलावा केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं को मतदाताओं के बीच प्रभावी ढंग से रखना माना जा रहा है।
रात में लगाएंगे चौपाल,सुबह करेंगे भेंट मुलाकात
गांव व शहर चलो अभियान के दौरान प्रमुख नेता,पदाधिकारी व कार्यकर्ता रात्रि विश्राम करेंगे। रात में गांव में चौपाल लगाएंगे। इस दौरान केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देंगे। योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से सीधी बात करेंगे। मोदी की गारंटी पर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रभावी कामकाज को लेकर जानकारी आम जनता को देंगे।

