Uncategorized

सरकारी शराब दुकान से थोक में मिल रही शराब, थोक में बिक रही शराब की जानकारी आबकारी विभाग को भी लेकिन कार्यवाही क्यों नहीं?

सरकारी शराब दुकान से थोक में मिल रही शराब, थोक में बिक रही शराब की जानकारी आबकारी विभाग को भी लेकिन कार्यवाही क्यों नहीं?

बिलासपुर। शहर के कोचियों को सरकारी शराब दुकान से थोक में शराब मिल रही है। इधर पुलिस की टीम लगातार शराब कोचियों पर कार्रवाई भी कर रही है। इन सबके बीच सरकारी शराब दुकान से कोचियों को थोक में शराब उपलब्ध कराने वाले पुलिस की पकड़ से दूर हैं। अब तक पुलिस ने थोक में शराब उपलब्ध कराने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की है।सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर डी स्थित सरकारी शराब दुकान के पास एक युवक भारी मात्रा में शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर घुरु के दैहानपारा निवासी अमन यादव को पकड़ लिया। युवक के पास से पुलिस को 35 पाव शराब मिली। इसे जब्त कर युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इधर युवक के पास थोक में मिली शराब की जानकारी जुटाना भी पुलिस ने जरूरी नहीं समझा।पुलिस कड़ाई से पूछताछ करती तो कोचियों को थोक में शराब उपलब्ध कराने वालों तक पुलिस पहुंच सकती है। कोचियों के पास थोक में मिल रही शराब की जानकारी आबकारी विभाग तक पहुंच रही है। इसके बाद भी कोचियों को थोक में शराब उपलब्ध कराने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे शहर में कोचियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देर रात तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में नशेड़ियों को शराब उपलब्ध कराई जा रही है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!