छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
युवक को मोटरसाइकिल चलाने का इतना शौक चोरी कर ली चार मोटरसाइकिल पुलिस से बचने कुएं में फेंका।

कोटा। बेलगहना पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत मिट्ठूनवागाँव से चार मोटरसाइकिल के साथ बेलगहना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवक को नये नये गाड़ी चलाने का इतना सौख था कि शौक से मोटरसायकल चोरी करने वाले आया पुलिस के गिरफ्त में ।
शौक पूरी करने के लिए गाड़ी चोरी करता था फिर गाड़ी चलाकर पुलिस से बचने के लिए चोरी किये गये मोटरसायकल को कुआ , तालाब , नाला में फेंक देता था ,बेलगहना चौकी प्रभारी द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज पर इसकी सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी की पहचान । आरोपी से 04 नग मोटरसायकल बरामद । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है बिलासपुर पुलिस अधीक्षक दीपक झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , ग्रामीण रोहित झा द्वारा लगातार मोटर सायकल व अन्य सामग्री चोरी पर रोक लगाने निर्देशित किया गया था , वरिष्ठ अधिकारियों के परिपालन में व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस , कोटा आशीष अरोरा के निर्देशन में टीम गठन कर आसपास के सभी दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज निकाल कर आसपास के लोगा से पूछताछ करने पता चला कि उक्त सीसीटीवी फुटेज संदेही राजू कुमार यादव निवासी मिटठूनवागांव का होना बताये जाने पर संदेही राजू कुमार यादव पिता रामलाल यादव उम्र 20 साल साकिन मिटठूनवागांव चौकी बेलगहना को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया गया । उनके मेमोरेण्डम के आधार पर मोटरसायकल चोरी कर अलग अलग जगहों के कुंआ , नाला में फेकना बताने पर कुआ से ( 1 ) सफेद रंग के एक्टीवा क्रमांक CG10 AE 5768 , ( 2 ) काला रंग का हीरो प्रेशन प्रो क . CG10 AC 5985 , ( 3 ) प्लेटिना मोटरसायकल क . CG10 Y3662 , ( 4 ) एक सफेद रंग का एक्टीवा , कुल 04 नग मोटरसायकल को आरोपी से जप्त कर आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामले को सुलझाने में चौकी प्रभारी अजय वारे, 431 नीलाकर सेठ , 155 रामशंकर पैकरा व आर .203 सत्येन्द्र राजपुत , आर . 487 वीरेन्द्र गंधर्व , आर .687 ईश्वर नेताम , आर 220 रवि श्रीवास की सराहनीय भूमिका रही ।

