Uncategorized

मस्तूरी क्षेत्र के कई स्थानों पर अंबेडकर जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी, ग्राम गोबरी में किया मूर्ति का अनावरण

मस्तूरी । मुख्यालय में जगह-जगह डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मानने वाले भीम प्रेमियों ने बाजे गाजे डीजे के धुन के साथ मस्तूरी जयरामनगर मोड़ के पास अंबेडकर चौक से रैली निकालकर चकरबेड़ाहा,मल्हार, पचपेड़ी, होते हुए ग्राम पंचायत हरदी के आश्रित ग्राम गोबरी में बीच बाजार चौक में सविधान निर्माता विश्वरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का नवनिर्मित आदमकद प्रतिमा को पूरे ग्राम वासियों ने बड़ी हर्षोल्लास के साथ स्थापित किये है बाबा जी का मूर्ति अनावरण उनके जन्म जयंती 14 अप्रैल 2022 को संपन्न हुआ जिसमे बिलासपुर रेंज के आईजी आईपीएस श्री रतनलाल डांगी जी के साथ क्षेत्र के तमाम प्रशासनिक अधिकारियो की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन  हुआ।

अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे सभा को संबोधित करते हुए। जनपद पंचायत सिईओ कुमार सिंह लहरें ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के मूल मंत्र शिक्षित रहो, संगठित रहो, संघर्ष करो, के नारे को विस्तार स्वरूप बताते हुए लोगों को उनके मूल मंत्र पर चलने की बात कही। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर का मुख्य उद्देश्य की लोग शिक्षित रहें और अपने बच्चों को भी शिक्षित रखें इस मूल मंत्र को हमे अपने जीवन में उतारना चाहिए और शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए साथ में कानून का भी जानकारी रखने की बात लोगों से कहते हुए अपने उद्बोधन में दिया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!