Uncategorized

खो-खो और बैडमिंटन के रंग में रंगा उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान

- चिरंजीव में अपने खेल कौशल से जीता दर्शकों का दिल -

(मनीष पाल)

बिलासपुर।खेल महोत्सव के द्वितीय दिवस के प्रातः कालीन चरण में खो-खो पुरुष वर्ग का का प्रथम मैच शिवम व सत्यम निकेराम के बीच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमों ने सधे हुए खेल का नजा़रा पेश किया। इस रोमांचक मैच में अंततः शिवम को जीत हासिल हुई। इसी तरह दूसरा मैच मधुरम और सुंदरम के मध्य खेला गया जिसमें चिरंजीव व राकेश साय के शानदार प्रदर्शन ने मधुरम को आसानी से जीत दिला दिया। मधुरम के दोनों सेट में अर्जित 19 पॉइंट के मुकाबले सुन्दरम सिर्फ 12. पॉइंट ही अर्जित कर पाया। इसी तरह दूसरे छोर में बैडमिंटन महिला वर्ग का मैच शिवम व मधुरम के बीच 1-1 से बराबर रहा। इसी तरह बैडमिंटन का दूसरा मैच सत्यम व सुन्दरम के मध्य खेला गया और इस मैच का भी परिणाम एक एक से बराबर ही रहा। इसलिए चारों टीम को फायलन में जगह बनाने के लिए युगल मैच खेलाया गया, अंततः मधुरम और सत्यम निकेतन दोनों ने अपने प्रतिद्वंदी को मात देते हुए फायनल तक का सफर पूरा किया।

सुन्दरम निकेतन के गौरव विश्वकर्मा ने किया शानदार प्रदर्शन।

इसी तरह पुरूष वर्ग बैडमिंटन में सुन्दरम निकेतन के गौरव विश्वकर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी नंदकुमार को पटखनी दिया वही सुन्दरम के ही रामगोपाल पटेल ने जीत हासिल करते हुए अपने निकेतन को फायनल में पहुंचाया। वहीं शिवम व मधुरम निकेतन के बीच मैच 1-1 से बराबर रहा। वहीं खो-खो महिला वर्ग में शिवम और सुन्दरम निकेतन के खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंदी टीम को परास्त कर फायनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया। इस खेल में शिवम निकेतन की ओर से नंदनी और लता तथा मधुरम की संध्या ने अपने खेल का लोहा मनवाया। अंत में बैडमिण्टन महिला युगल में सत्यम और मधुरम ने फायनल तक का सफर तय किया। अब देखना है कि फायनल में कौन किसे देता है मात और बनता है बादशाह।आज के खेल को सफल बनाने में व्यायाम निदेशक सुनील राव, अमित तिवारी, साजिद खान, महेश शर्मा, स्वर्णिम शुक्ला, सुभाष त्रिपाठी, एंव खेल समन्वयक करीम खान ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही प्राचार्य प्रो. मनोज सिंह, डॉ. बी.व्ही रमणाराव, श्रीमती अंजना अग्रवाल, डॉ. छाया शर्मा, श्रीमती मनीषा वर्मा, डॉ. अजीता मिश्रा, डॉ. आयदे, श्रीमती प्रीति तिवारी, डॉ.रजनी यादव, डॉ.डी. के जैन, करीम खान, अभिषेक शर्मा, डॉ. सलीम जावेद, डॉ. गीता जायसवाल, डॉ. विद्याभूषण शर्मा, श्रीमती राजकुमारी महेन्द्र, पवन कुमार पाण्डेय, श्रीमती वंदना रोहिल्ला, श्रीमती रश्मि पाण्डेय, श्रीमती सोनल जैन, सुश्री आशा बनाफर, दुष्यंत चतुर्वेदी, श्रीमती संतोषी फर्वी, ए. के. भास्कर, कमल कुमार देवांगन, संजय कुमार जासवाल, मुरारी लाल यादव, आदि आचार्यवृंद एवं कार्यलयीन स्टॉफ विशेष रूप से उपस्थित रहे। खेल के आयोजन को सफल बनाने में प्रतिभा भगत, गिरजा सूर्यवंशी, रेखा बखला, मोनयंति, मेघा, नंदनी, संतोष आर्य, नरेन्द्र यादव, हरनारायण चंदा, सतोष तम्बोली, ओम प्रकाश, विनय ठाकुर, दीपक राय, सच्चिदानंद, देवकरण साहू, चंद्रभूषण राज,प्रहलाद टंडन, अमन राज तिग्गा, साइयन एक्का आदि प्रशिक्षार्थियों ने अपना विशेष योगदान दिया एवं महाविद्यालय के समस्त प्रशिक्षार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इसकी जानकारी महाविद्यालय के खेल प्रभारी एंव खेल समन्वयक करीम खान ने दी।

The Bilasa Times

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!