कोटा न्यूज़बिलासपुर संभाग
सांसद अरुण साव ने किया बहु प्रतीक्षित मांग पुरा कोटा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दिया शव वाहन।

सांसद अरुण साव ने किया बहु प्रतीक्षित मांग पुरा कोटा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दिया शव वाहन।
कोटा।अब परिजनों का शव ले जाने में किसी को परेशानी नहीं होगी। अस्पताल में आमजन की सुविधा के लिए बिलासपुर सांसद अरुण साव ने एक शव वाहन निशुल्क संचालन के लिए जनता को समर्पित किया। शनिवार को सांसद ने शव वाहन की चाबी कोटा स्वास्थ केन्द्र को सौंपी। अब अस्पताल में शव वाहन उपलब्ध रहेगा। इस वाहन से शव को निशुल्क ले जाया जाएगा।
इस दौरान सांसद अरुण साव, तुलाराम भरद्वाज एसडीएम, प्रांजल मिश्रा तहसीलदार कोटा, प्रदीप कौशिक सांसद प्रतिनिधि,अजय अग्रवाल उपाध्यक्ष नगर पंचायत कोटा,बाबा गोस्वामी,गायत्री साहू , महराज सिंह नायक,सहित सवास्थ केन्द्र कोटा के सभी डाक्टर नर्स एवं कार्यकर्ता मितानिन उपस्थित रहे।

