छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले का छात्र यूक्रेन में फंसा क्षेत्रीय विधायक से परिजनों ने मांगी मदद।

मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत वेदपरसदा के 1 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए है. उनकी वर्तमान स्थिति जानने के लिए मस्तूरी विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष ने गुरुवार को उनके परिजनों से मिलने वेदपरसदा पहुंचे इस दौरान उनके साथ मंडल अध्यक्ष विजय अंचल पवन श्रीवास इंद्रजीत चौधरी दुर्गेश देवांगन सूरज मानिकपुरी सहित क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में यूक्रेन में फंसे बच्चों के परिवार से मिलने वेदपरसदा पहुंचे और यूक्रेन में पढ़ाई करने के लिए गए हुए छात्र आदर्श निणेजक के पिता योगेश और उनके माता जी से मुलाकात किये,विधायक ने उनके परिजनों को आस्वस्त किया कि भारत सरकार एंव राज्य सरकार भारतीय बच्चों को घर वापस लाने के लिए पूरी तरह तत्पर हैं. केंद्र सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. परिजनों ने बताया कि अपने पुत्र से वे लगातार संपर्क में हैं. मस्तूरी विधायक डॉ बाँधी ने कहा कि बच्चों को लगातार उत्साहवर्धन करते रहे, ताकि वो ज्यादा परेशान न हो.विधायक ने परिजनों से छात्र आदर्श का मोबाइल नंबर लिया है, ताकि उनसे संपर्क स्थापित कर उनकी स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकें।

