अपराधछत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

चोरी के गहने देखकर उड जायेंगे आपके होश,भागने में लूटेरों को कामयाब नही होने दी मस्तूरी पुलिस।

बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र का मल्हार चौकी का मामला है।जहां लुटेरों ने 17 तारीख को 17 लाख से ऊपर मस्तूरी क्षेत्र के ओखर बाजार से वापस आ रहे सराफा व्यवसाई से सोने और चांदी के जवाहरात लूट लिए।

-हफ्ता भर पहले बना लिया था लुटेरों ने लूट की योजना-

जानकारी के अनुसार एक हफ्ता पहले ही ये लोग लूट की योजना को बना चुके थे। आरोपी भगवान पाली गांव से पहले नहर के पास सराफा व्यवसाई के ऊपर लाठी और डंडे के साथ चाकू दिखाकर हमला कर आभूषण से भरे दो बैग लेकर भाग निकले जिसमें एक आरोपी पूर्व में हत्या के मामले में सजायाफ्ता बताया जा रहा है जो पैरोल पर छूटकर इस योजना को अंजाम दिया दूसरा आरोपी समीर सिंह पचपेड़ी थाना क्षेत्र में मारपीट का आरोपी है।

-सराफा व्यवसायी गाँव के साप्ताहिक बाजारो में करता था व्यापार-

सराफा व्यवसाई अमित सोनी पिता आनंद मोहित सोनी जो ग्राम टिकारी चौकी मल्हार में रहने वाला है।थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वो सोने चांदी के जेवर का व्यवसाय करता है साथ ही साथ मस्तूरी और पचपेड़ी थाना क्षेत्र के आसपास गांव में सप्ताहिक बाजार में सोने व चांदी के आभूषण को ब्रिक्री करता है 17 तारीख गुरुवार को वह ग्राम ओखर के सप्ताहिक बाजार में व्यवसाय करके शाम को अपने मित्र मनीराम साहू के साथ दो बैग में सोने चांदी से भरे आभूषण व बिक्री की रकम लेकर अपनी मोटरसाइकिल से वापस टिकारिया आ रहा था।इसी दौरान ग्राम भगवान नहर के पास नेवारी निवासी दीपक तथा समीर सिंह रोकते हुए अपने हाथ में छिपाकर रखे लाठी से मारकर घायल कर दिया। जिससे वह अपने साथी के साथ अचेत होकर सड़क पर गिर गया। साथ ही रखे सोने चांदी के आभूषण से भरे दोनों बैग भी सड़क पर गिर गए जिसे लेकर दीपक सिंह तथा समीर सिंह लेकर फरार हो गयें।

 -पीडित के थाना पहुंचकर जानकारी देने के बाद,पुलिस तत्काल पुरे दलबल के साथ पातासाजी में जुुुट गई –

घटना के संबंध में सराफा व्यवसाई ने मस्तूरी एवं मल्हार चौकी को सूचना दी जिसके बाद थाना प्रभारी ने तत्काल बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को इस घटना क्रम को अवगत कराया दिशा निर्देश के बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अपने दल बल के साथ आसपास पतासाजी की और छिपे हुए आरोपी का पीछा करने टीम रवाना किया। ग्रामीणों की सहायता से एक आरोपी दीपक सिंह पिता उदय सिंह को ग्राम बिनायका के पास खेत में आभूषण से भरे बैग के साथ गिरफ्त में ले लिया। तथा मौके पर थाना प्रभारी फैजुलशाह और चौकी प्रभारी दिनेश तिवारी पहुंचकर आरोपी दीपक सिंह व आसपास के ग्रामीणों से दूसरे आरोपी समर सिंह के संबंध में पूछताछ कि जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला था। दूसरे आरोपी के घर मे तालासी लेने पर वह आभूषण को खेत मे छुपा रखा हुआ था जिसके अब लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल चाकू डंडा भी के साथ सोने चांदी के आभूषण 170 ग्राम सोना कीमत 9 लाख 8 हजार ,11 किलो 400ग्राम चांदी, कीमत 7लाख 70 हजार एवं मोटरसाइकिल बाइक कीमत 70हजार रुपये पुलिस ने बरामद किया दोनो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।

#THEBILASATIMES

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!