Uncategorized

कलेक्टर ने किया आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा,सल्का नवागांव में राजस्व शिविर का किया निरीक्षण,आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र में घटिया निर्माण पर जतायी नाराजगी।

कलेक्टर ने किया आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा,सल्का नवागांव में राजस्व शिविर का किया निरीक्षण,आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र में घटिया निर्माण पर जतायी नाराजगी।

बिलासपुर,। कलेक्टर अवनीश शरण ने शासकीय योजनाओं का फिल्ड स्तर पर क्रियान्वयन देखने के लिए कोटा ब्लॉक के आधा दर्जन से अधिक ग्रामों का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान राजस्व शिविर सहित प्रधानमंत्री आवास, जलजीवन मिशन, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी आदि शासकीय योजनाओं का मौके पर मुआयना किया। स्वास्थ्य केन्द्रों की सेवाओं पर जहां उन्होंने संतोष व्यक्त किया वहीं आंगनबाड़ी केन्द्रों की गुणवत्ता में बहुत अधिक सुधार की जरूरत बताई। कलेक्टर ने आज कोटा ब्लॉक के मुख्यालय कोटा,सल्का नवागांव, मझगांव, औरापानी, सेमरिया, पीपरखूंटी, दावनपुर आदि गांवों का दौरा कर शासकीय योजनाओं का जायजा लिया। जिला पंचायत सीईओ  अजय अग्रवाल, एसडीएम  पीयूष तिवारी सहित विभागीय अधिकारी साथ थे।
कलेक्टर  शरण ने विकासखण्ड मुख्यालय कोटा से दौरे की शुरूआत की। उन्होंने नये सामुदायिक अस्पताल भवन के लिए स्थल चिन्हांकित किया। शहर से लगे करीब पौने दो एकड़ भूमि कोटा से बिलासपुर मार्ग पर चिन्हित की गई। लगभग सवा 3 करोड़ की लागत से नया भवन बनाया जायेगा।इसके बाद उन्होंने नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास का अवलोकन किया। हितग्राही मनोज खाण्डे के पिता से चर्चा कर नये पक्का भवन के लिए बधाई दी। कलेक्टर ने इसके बाद सल्का नवागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर से पानी की निकासी के लिए रिटेनिंग वॉल एवं नाला निर्माण की स्वीकृति दी। उन्होंने अस्पताल में मौजूद मितानिनों से भी चर्चा कर उनके काम-काज एवं समस्याओं के बारे में पूछताछ की। जिन सब हेल्थ सेन्टर में कर्मचारी निवास कर रहे हैं, उन जगहों पर सीसीटीव्ही लगाने के लिए प्रस्ताव देने के निर्देश दिए।


कलेक्टर ने सल्का नवांगांव में ही आयोजित राजस्व शिविर में हिस्सा लिया। शिविर में हितग्राहियों के हो रहे कामों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। दर्जनभर स्कूली बच्चों को आय,जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा छह किसानों को केसीसी वितरित किए। कलेक्टर ने सेमरिया एवं औंरापानी में पुराने आंगनबाड़ी भवन को आदर्श रूप में परिवर्तित करने के लिए किये गये कार्यो को घटिया बताते हुए सुधार के निर्देश दिए। भवनों की दीवारों पर बच्चों की पढ़ाई एवं मनोरंजन के लिए चित्रकारी करने के निर्देश दिए। दिव्यांगजनों के आने-जाने के लिए रैम्प में भी सुधार करने को कहा है। उन्होंने पीपरखुटी से दावनपुर तक सवा दो किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। सड़क पर गिट्टी एवं डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने सड़क की थीकनेस की जांच की। मझगांव में सौर ऊर्जा संचालित नल जल योजना का निरीक्षण किया। स्वच्छता का काम करने वाली महिला समूहों से भेंट की।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!