Uncategorized
स्पोर्ट्स टीचर से युवकों ने रास्ता रोककर की मारपीट, मामला दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस।

स्पोर्ट्स टीचर से युवकों ने रास्ता रोककर की मारपीट, मामला दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस।
कोटा। बीती सोमवार को स्पोर्ट्स टीचर खिलाड़ियों को लेकर कैंप के लिए जगह तलाश करने कोटा क्षेत्र के कोरी डेम और औरापानी गए थे। जगह देखने के बाद वे अपनी बाइक से वापस शाम को लौट रहे थे। तभी कोटा बिलासपुर सड़क मार्ग पर रास्ते में बाइक सवार युवक उनके आगे पीछे होकर बार-बार ओवर टेक कर रहे थे। टीचर ने युवकों को ठीक से बाइक चलाने कहा। इस पर युवक आगे बढ़ गए। गनियारी स्थित जन स्वास्थ्य केंद्र के पास युवकों ने टीचर को रोककर गाली-गलौज की। इसका विरोध करने पर युवकों ने अपने साथियों को बुलाकर टीचर की पिटाई कर दी। मारपीट से घायल टीचर ने खिलाड़ियों को घर भेजकर घटना की शिकायत कोटा थाने में की है। इस पर कोटा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।

