छत्तीसगढ़
भारतीय जनसंपर्क परिषद द्वारा प्रतिष्ठित गोल्ड एवं सिल्वर अवार्ड से सम्मानित हुआ NTPC सीपत।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित सीपत एनटीपीसी को पणजी, गोवा मे आयोजित,वैश्विक संचार संगोष्ठी मे भारतीय जनसंपर्क परिषद (पीआरसीआई) द्वारा सितंबर 2021मे गोल्ड व सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया। एनटीपीसी सीपत को व्यावसायिक टेलीविजन अभियान के लिए गोल्ड अवार्ड तथा नैगम सामाजिक दायित्व अभियान के लिए सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। गोवा मे यह पुरस्कार कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद गौड़े एम एस डी भट्टामिश्रा, कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) एनटीपीसी, सौरभ जयराम,अध्यक्ष,जनसंपर्क समिति एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा कार्यपालक, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन सीपत बिलासपुर छत्तीसगढ़ को प्रदान किया है।

