Uncategorized

नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी व सहयोगियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी व सहयोगियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

रामकुमार भारद्वाज✍️

फरसगांव :- कोण्डागांव जिले के उरंदाबेडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी व दो सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक जांच के लिए भेजा जेल।फरसगांव पुलिस अनुविभागीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी हमराह पीड़िता ने 19 अप्रैल को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश करने पर एवं पीड़िता की कथन अनुसार 18 अप्रेल के प्रातः 10.00 बजे ग्राम प्रार्थी के घर से विधी से संघर्षरत बालक द्वारा पीड़िता को तमिलनायडू काम कराने ले जाउंगा बोलकर बहला फुसलाकर पीड़िता के घर से ले गया था । बाद अन्य दो आरोपी सुखचंद यादव पिता फुलसिंह यादव उम्र 45 वर्ष और राम यादव पिता मेहत्तर यादव उम्र 36 वर्ष के द्वारा पीड़िता को काम दिलाने के बहाने बीच रास्ते से लेकर ग्राम झाकरी गये, वहां राम यादव को छोड़कर सुकचंद यादव पीड़िता को ग्राम बोरावण्ड थाना बेनूर जिला नारायणपुर ले जाकर कमलाबाई यादव के घर में रखकर घर वालों के अनुपस्थिति में शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है । एवं पीड़िता को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया हैं, कि पीड़िता के कथन एवं आवेदन के आधार पर अपराध धारा- 363,376 , 506,34 भादवि पाक्सो एक्ट की धारा 4 कायम कर विवेचना में लिया गया है । विवेचना दौरान विधि से संघर्षरत बालक को 20 अप्रैल के 09.00 बजे दिनांक घटना समय व स्थान को अपराध घटित करना कबूल करने पर में से विधिवत् निरूद्ध किया गया है । जिसे माननीय किशोर न्यायालय में पेश करने बाद वारंट बनने से बाल संप्रेषण गृह जगदलपुर में दाखिल किया गया । मामले के अन्य आरोपी घटना दिनांक से सकूनत से फरार होने से लगातार पता तलाश किया जा रहा था, पता तलाश दौरान सुकचंद यादव को मुखबीर के सुचना के आधार पर ग्राम झाकरी थाना उरन्दाबेड़ा एवं सह आरोपी राम यादव पिता मेहत्तर यादव उम्र 36 वर्ष जाति राउत सकूनत झाकरी थाना उरन्दाबेड़ा को ग्राम झाकरी उसके निवास से 21 अप्रैल के क्रमश : 09.15 , 09.10 बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तार आरोपियों को 21 अप्रैल को न्यायिक रिमाण्ड वास्ते माननीय न्यायालय में पेश की जाती है । मामले में घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल 01 नफर आरोपीयों से बरामद कर जप्त किया गया है ।

मामले में आरोपियों का पता तलाश व विवेचना पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव के पर्यवेक्षण पर किया गय। जिसमें निम्न अधिकारी / कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, विवेचक थाना प्रभारी निरीक्षक विजय वर्मा, सउनि. सुरेश मरकाम, थाना उरन्दाबेड़ा, सउनि. रूकमणी मण्डावी थाना फरसगांव, प्र.आर. 282 निर्मल कुमार मण्डावी, प्र.आर . 94 राजेन्द्र बघेल, आर. 532 लच्छन गावड़े, आर, 547 ईश्वर नेताम, थाना उरन्दाबेड़ा द्वारा बच्चों संबंधित अपराध होने से गम्भीरता हो देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर 24 घण्टे के पूर्व आरोपियों का लगातार पता तलाश कर गिरफ्तार किया गया है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!