Uncategorized

24 मार्च विश्व क्षय दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मस्तुरी के मीटिंग हाल मे संगोष्ठी का आयोजन किया गया

मस्तुरी – 24 मार्च विश्व क्षय दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मस्तुरी के मीटिंग हाल मे संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन.आर.कंवर जी एवं मेडिकल आफिसर डाक्टर अनिल कुमार जी के द्वारा वार्ड में मरीजों को फल वितरण किया गया टी.बी.रोग के लक्षण जिससे दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, शाम को बढऩे वाले बुखार ,भूख न लगना व वजन मे कमी ,छाती मे दर्द व सांस लेने में तकलीफ ,कभी कभी बलगम के साथ खून आना अगर किसी भी व्यक्ति मे उपरोक्त लक्षण होने पर सरकारी अस्पताल में दो बार बार बलगम का जांच व निशुल्क दवाई मिलती है जिसकी जानकारी दी गई स्कूल के बच्चों के द्वारा रैली निकाली गई टी.बी.हारेगा देश जितेगा नारा लगाते हुए कार्यक्रम डाक्टर आशुतोष शर्मा जी ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी सुश्री दिव्या पांडेय बी.पी.एम. श्री संजय सिंह मधुकर जी प्रभारी बी.डी.एम. आशीष कुमार यादव यश नेताम संजय मंहत अभिलाषा सिस्टर अमित यादव टी.बी.विभाग से श्री प्रखर मिश्रा जी सुरेश मिरी जी श्री देवांगन जी मधु साहू एवं हीरालाल यादव ब्लाक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम मस्तुरी उपस्थित थे

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!