बिलासपुर संभाग

अतिरिक्त कमिश्नर श्री चौहान ने किया धान उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण।

बिलासपुर। कोटा अंतर्गत धान उपार्जन केंद्र पीपरतराई एवं करगीकला का आकस्मिक निरीक्षण संभाग केअतिरिक्त कमिश्नर  के.एल.चैहान द्वारा किया गया।  चैहान ने ने किसानों से धान खरीदी की व्यवस्था जैसे बारदाना, पानी एवं उपार्जन केन्द्र की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। किसान केंद्र की व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए। धान उपार्जन केंद्र पीपरतराई के किसान श्री राधेलाल निवासी खुरदूर का टोकन जांच कर धान तौलते समय धान की गुणवत्ता एवं उनकी मात्रा का अवलोकन किया गया, जिसमें सही मात्रा में धान तौल होना पाया गया। उपार्जन केन्द्र पीपरतराई के आॅपरेटर श्री संतोष कौशिक से बारदाना एवं धान उठाव के संबंध में जानकारी लिया गया। उपार्जन केंद्र पीपरतराई में अभी तक 4857.60 क्विंटल खरीदी की गई है। जिसमें मील को 1080 क्विंटल एवं शेष 3777.60 क्विंटल उपार्जन केन्द्र में उपलब्ध है। इस केंद्र में126 किसान लाभान्वित होना बताया। उपार्जन केन्द्र करगीकला में निरीक्षण समय स्टैक मंे लगे धान को एवं किसान के धान कीआर्द्रतामापी से नमी का मापन किया गया जिसमेेंे धान निर्धारित गुणवत्ता अनुसार सही पाया गया। दोनों उपार्जन केंद्र के समिति प्रबंधक को सुव्यवस्थित धान खरीदी करने के निर्देश दिये गये है। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार कोटा श्री हीरालाल देवांगन एवं खाद्य निरीक्षक कोटा  श्याम वस्त्रकार एवं समिति प्रबंधक, आॅपरेटर एवं स्टाॅफ उपस्थित थे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!