Uncategorized
श्री राम मंदिर अयोध्या की मंगल कामना के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत महोत्सव का शुभारंभ, हजारों की संख्या में निकली कलश यात्रा।
श्री राम मंदिर अयोध्या की मंगल कामना के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत महोत्सव का शुभारंभ, हजारों की संख्या में निकली कलश यात्रा।
कोटा । नगर पंचायत कोटा में स्थित डिकेपी स्कूल ग्राउंड में श्री राम मंदिर हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा श्री राम मंदिर अयोध्या की राज्यभिषेक के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत रसवर्षण महोत्सव का शुभारंभ आज से हुआ। जिसमें करीब 1000 महिलाओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया।
संतो के साथ चलती महिलाओं ने जय श्री राम के नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया। राम मंदिर चौक से गाजे बाजे के साथ रवाना होकर कलश यात्रा कोटा नाका चौक, शहर से होते हुए वापस कथा स्थल तक पहुंची। इस यात्रा में व्यास कथा वाचक पंडित राकेश मिश्रा की सजी झांकी भी कलश यात्रा के साथ नगर में सभी ने सराहा। आयोजक श्री राम हनुमान मंदिर सेवा समिति ने बताया कि पंडित राकेश मिश्रा जी 15 जनवरी से शाम 4:00 बजे से श्री राम मंदिर पड़ाव पारा, डिकेपी स्कूल ग्राउंड में भागवत कथा का भक्तों को रसपान कराएंगे।

