बिलासपुर संभाग

किसानों की पैसे से मालामाल हो रहा प्रबंधक नवीन किसानों से पंजीयन के नाम पर अवैध वसूली ।

 

बिलासपुर कोटा – जहाँ एक ओर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार किसान हितैषी के लिए धान खरीदी से लेकर बोनस सुविधा से किसानों की चेहरे खिले हुए हैं तो दूसरी ओर किसानों से धान खरीदी करने से लेकर पंजीयन के लिए बैठाया गया जिम्मेदार ही किसानों के जेब में डाका डालने में तुले हुए हैं।एक ऐसा ही मामला कोटा ब्लॉक के धान खरीदी केन्द्र ग्राम करगी खुर्द से सामने आया है।जिम्मेदार पद पर बैठे प्रबंधक सत्रुहन कुम्भकार द्वारा नवीन पंजीयन के नाम पर किसानों से अवैध वसूली की जा रही हैं।बता दें नवीन किसान के लिए सदस्यता शुल्क शासन द्वारा105 रुपए लेने के लिए निर्धारित किया गया जिसके बाद रसीद भी किसानों को देना है।लेकिन ऐसा नहीं करगी खुर्द धान खरीदी केन्द्र में प्रबंधक सत्रुहन कुम्भकार द्वारा 105 रुपए की जगह 200-200 सौ रुपए वशूली कर किसानों की जेब में डाका डाला जा रहा है।

 

  •        श्रीकांत चंद्राकर सीईओ

वहीँ जब इस मामले में संबंधित अधिकारी जिला सीईओ श्रीकांत चन्द्राकर से फोन पर जानकारी दी गई तो उनका कहना था जाँच के बाद तत्काल कार्यवाही की बात कही गई, बहरहाल वहीँ देखने वाली बात है कि अधिकारी की आश्वासन के बाद किसान हितैषी सरकार के किसानो के जेब पर डाका डालने वाला प्रबंधक पर क्या कार्यवाही क्या जाँच होती है देखने वाली बात है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!