हाई वोल्ट 11 केबी करंट के संपर्क में आया हाथी,मौके पर हुई मौत..वन अमले में मचा हड़कंप।

हाई वोल्ट 11 केबी करंट के संपर्क में आया हाथी,मौके पर हुई मौत..वन अमले में मचा हड़कंप।
कटघोरा। वनमंडल में हाथियों की मौत का मामला थमने का नाम नही ले रहा है, फिर एक हाथी की दर्दनाक मौत से कटघोरा वनमंडल दहला, वन अमले में मचा हडकंप, पूर्व में भी हाथी की मौत डीएफओ पर भारी पड़ गई थी,उन्हें निलंबन से गुजरना पड़ा था,कटघोरा वन मंडल में लगातार हाथियों की मौत होना वन अमले की कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल है,वनविभाग सालाना लाखो करोड़ो का बजट वन्यप्राणियों की सुरक्षा में खर्च करता है,लेकिन वन्यप्राणियों की दर्दनाक मौत उस बजट की पोल खोल कर रख दिया है।आखिर कटघोरा वन विभाग अपने कर्तव्यों को लेकर कब जागेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटघोरा वनमंडल के वनपरिक्षेञ पसान अंतर्गत ग्राम पनगवा में हाई वोल्ट 11 केबी के संपर्क में आने से एक दंतैल हाथी की दर्दनाक मौत हो गई है,घटना के दौरान मौके पर ही हाथी ने दम तोड़ दिया,उक्त घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारी वन अमले सहित मौके पे पहुचे,डीएफओ ने बताया कि यह घटना पसान रेंज के ग्राम पनगवा के बैगापारा खंजरपारा के जंगल मे हाथी 11 केबी के संपर्क में गया,हाई वोल्ट करंट होने कारण हाथी की मौके पर ही मौत हो गई।अब बड़ा सवाल यह उठता है कि इस घटना का आखिर दोषी कौन..? वनविभाग या बिजली विभाग..? आखिर किनकी लापरवाही की भेंट चढ़ गया बेजुबान हाथी..? हालांकि इस घटना ने पूरे वन अमले की नींद उड़ा दी है,आखिर वनविभाग ऐसी घटनाओं को लेकर कब जागेगा..? या यूं ही बेजुबान वन्यप्राणी को अपनी जान गवाते रहेंगे..?

