छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
मीसाबंदियों के हक़ में आया हाईकोर्ट का बड़ा निर्णय।
मीसाबंदियों के हक़ में आया हाईकोर्ट का बड़ा निर्णय । मीसाबंदियों को पेंशन की सुविधा देने का कोर्ट ने सुनाया आदेश।चीफ़ जस्टिस के डिवीजन बेंच ने सुनाया निर्णय।इससे पहले सिंगल बेंच ने भी मीसाबंदियों के पक्ष में सुनाया था निर्णय।
सिंगल बेंच के निर्णय को दी गई थी चुनौती।तीस से अधिक मीसाबंदियों ने पेंशन सुविधा की माँग को लेकर लगाई थी याचिका ।

