मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की वर्चुअल बैठक सम्पन्न,सिरगिट्टी रेल्वे परिक्षेत्र कि समस्याओं का रेल अधिकारियों से जल्द निराकरण करने बात कही -DRUCC सदस्य दिनेश कौशिक.

बिलासपुर मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की वर्चुअल बैठक सुबह 11ः00 बजे से मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक-1 श्याम सुंदर, अपर मंडल रेल प्रबंधक-2 वेदिश धुवारे, समिति के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय) पुलकित सिंघल एवं शाखाधिकारियों सहित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के कुल 24 सदस्यों में से श्यामसुंदर पोद्दार मनेनद्रगढ,एम.श्रीनू बिलासपुर,गजेन्द्र सिंह अनूपपुर, के.डोमरू रेड्डी चिरमिरी, श्यामसुंदर तिवारी बिलासुपर,हरीश परसाई कोरबा,अखिलेश सोंथालिया बिलासपुर,दिनेश कौशिक बिलासपुर,विजय सिंह बिलासपुर, जितेन्द्र कुमार गुप्ता उमरिया,अनुज सेन उमरिया,बजरंग लोहिया बिलासपुर,विजयकृृष्ण राव देशमुख बिलासपुर,द्वारिका प्रसाद सोनी पेंण्ड्रारोड,राकेश चंद्राकर उसलापुर,श्रवण कुमार सिंह चांपा,हरदीप सिंह चांपा,अनिल कुमार दुआ बिलासपुर सहित 18 सदस्य विडियो कांफ्रेस के माध्यम से शामिल हुए।स्वागत पश्चात् वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक(समन्वय)पुलकित सिंघल द्वारा मंडल की उपलव्धियों एवं आगामी कार्य-योजनाओं की जानकारी दी गई।इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक,आलोक सहाय द्वारा उपस्थित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों को यात्री सुविधाओं तथा यात्री सुविधा विस्तार के अंतर्गत कराए गए कार्यों, उपलव्ध सुविधाओं एवं परियोजनाओं के बारे में बताया गया। इसके बाद मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों द्रारा भेजे गये एजेंन्डा तथा सुझावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.
DRUCC सदस्य दिनेश कौशिक ने कहा
बिलासपुर लोको कालोनी क्षेत्र में पूर्ण सुविधायुक्त यात्री प्रतिक्षालय, बुकिंग काउंटर व सायकल स्टेंण्ड की सुविधा तारबाहर रेल्वे अंडर ब्रिज बाईपास लाईन पर अंडर ब्रिज विस्तार,मरिमाई तालाब में सौंदर्यीकरण उपलब्ध कराने कहा।बता दें कि रेल्वे बिलासपुर मंडल के प्रथम उपभोक्ता सलाहकार समिति का बैठक में दिनेश कौशिक ने पहले समय पर ही ऑनलाइन मिटिंग के माध्यम से अपने क्षेत्रीय समस्याओ को अवगत कराया।इस दौरान रेल्वे परिक्षेत्र से लगे हुए सिरगिट्टी के आमजनों कि मांग को रखा जिसमें मुख्य रूप से टिकट काउंटर को गजरा चौक पर जल्द से जल्द निर्माण कर प्रारंभ करने और साथ ही साथ सायकल स्टैण्ड,ऑटो स्टैण्ड,पास हि स्थित मरिमाई मंदिर तलाब परिसर को सौंदर्यीकरण करने की मांग और बाजू में खेल परिसर(ग्राउंड) कि मांग रखी।जिसमें प्रमुख रूप सिरगिट्टी कि समस्या को ध्यान में रखते हुए।तारबाहर अंडर ब्रिज से लगे बाईपास तारबाहर फाटक छुटा हुआ है उसमें भी पुर्ण रूप से जल्द अंडर ब्रिज निर्माण कि मांग।
कौशिक का क्षेत्र के समाजिक कार्यों में भी बढकर रहती है भागीदारी।
DRUCC सदस्य दिनेश कौशिक अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने प्रयासरत दिख रहें हैं।समाजिक कार्यो में भी उनका सिरगिट्टी क्षेत्र में बडी हिस्सेदारी रहती है।जरूरतमंद लोगों की मदद हो या उनकी स्वास्थ्य की समस्या सभी प्रकार के परेशानियों का हल करने वह हर समय प्रयासरत रहते हैं। वहीं इस वर्चुअल बैठक में दिनेश कौशिक की बातों को रेल्वे के अधिकारियों ने प्रमुखता से लेते हुए।जल्द निराकरण करने की सहमति भी प्रदान की।
बैठक में मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय ने कहा
सीमित संसाधनों के वावजुद सभी विकास कार्यों को जल्दी पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने अपने स्तर के सभी मांगों/सुझावों को पूरा करने तथा मुख्यालय प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया।
#THEBILASATIMES

