तिफरा ब्लॉक में भारत जोड़ो पदयात्रा की हुई शुरूवात।

बिलासपुर। तिफरा ब्लॉक में भारत जोड़ो पदयात्रा की हुई शुरूवात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक लग भग 3500 कि.मी. भारत जोड़ो पदयात्रा की जा रही है जिसका अनुसरण करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने दो अक्टूबर से प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर पदयात्रा की शुरूवात की है इसी कड़ी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिफरा द्वारा अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू के नेतृत्व में तिफरा काली मंदिर से महामाया मंदिर तक भारत जोड़ो पदयात्रा की है। साहू ने बताया की आगामी तीन माह में पदयात्रा के माध्यम से तिफरा, सिरगिट्टी एवं परसदा अंतर्गत घर-घर जाकर आम जन को भारत जोड़ो पदयात्रा के उद्देश्यों से अवगत कराएँगे इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू, पवन साहू, शोभा चहिल, प्रताप वर्मा, महेन्द्र कौशिक, महेश ठाकुर, सन्त सर्वे, एल के लाडिया, दिनेश यादव, अक्षय नवरंग, धनंजय तिवारी, विकास पाटकर, सचिन भवानी, राजेन्द्र नागपूरे, आकाश यादव, सुनील यादव, सूरज कश्यप,अशद खान, सुरेन्द्र कश्यप, विकास साहू, निखिल सिंह, प्रकाश दुबे, फलेश साहू आदि पदयात्रा में शामिल रहे।

