कोविड वैक्सीनेशन महाभियान रहा सफल , क्षेत्र के लोगों में दिखा उत्साह।

मस्तूरी कलेक्टर के आदेशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बिलासपुर के निर्देशन में जिले में दिनांक 20 एवं 21 अगस्त 2022 को कोविड टीकाकरण का महाभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में विकासखंड मस्तूरी में भी कोविड टीकाकरण महाभियान में 12 से 17 वर्ष के बच्चों (स्कूल में अध्ययनरत छात्रो एवं शाला त्यागी) को प्रथम एवं द्वितीय डोज, 18 वर्ष से अधिक के लोगों को क्रमशः प्रथम डोज, द्वितीय डोज एवं बूस्टर (प्रीकासन) डोज स्कूलो में, आंगनबाडी में, सामुदायिक भवनो में एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में एवं डोर टू डोर जाकर लगाया जा रहा हैं। मस्तुरी विकास खंड में महाभियान के प्रथम दिन 9500 और दूसरे दिन 11500 , इस प्रकार 2 दिनों में 21000 से अधिक लोगों को कोविड टीकाकरण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुमार सिंह लहरे द्वारा विकासखंड के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये कल की अपेक्षा आज महाभियान के दूसरे दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु कहा गया था। आज दिन भर sdm सहित सभी अधिकारि टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर लोगों को प्रेरित करते रहें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा दर्रीघाट, पेण्ड्री, रिस्दा, बेलटुकरी, गतौरा, रांक, कौडिया एवं जयरामनगर सहित कई गांवो में आला अधिकारियोें के साथ घर घर जाकर लोगों को टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित किया गया। महाभियान में लोगों का भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। विशेष रूप से ग्राम पंचायत के सरपंचो और अन्य जनप्रतिनिधियों ने टीकाकरण के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के समन्वित प्रयास से विकासखंड मस्तूरी कोविड टीकाकरण महाभियान में जिले में प्रथम स्थान पर रहा l sdm श्री पंकज डाहिरे ने सभी लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए अपील किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारि जनपद पंचायत मस्तुरी ने बताया कि य़ह टीकाकरण अभियान आगे भी चलता रहेगा , प्रथम एवं द्वितीय डोज की तरह प्रीकाशन(बूस्टर) डोज में 100 % टीकाकरण हमारा लक्ष्य है। 30 सितम्बर तक बूस्टर डोज निःशुल्क लगेगा।
महाभियान में सर्वविभाग प्रमुख श्री पंकज डाहिरे एसडीएम, कुमार सिंह लहरे सीईओ, डा. नंदराज कंवर बीएमओ, अभिषेक राठौर तहसीलदार मस्तुरी, पेखन टोन्ड्रे तहसीलदार सीपत, आरपी एक्का एबीईओ, टंडन एबीईओ, , लता श्रीवास्तव परियोजना अधिकारी, , मिलिंद द्विवेदी परियोजना अधिकारी, sdo अमित बंजारे, डा. आशुतोष शर्मा, वैक्सीनेशन प्रभारी, संजय मधुकर, बीपीएम, एस.ए. नियाजी, बीईटीओ, राधेश्याम सूर्यवंशी, बीडीएम, हीरालाल यादव, विकासखंड समन्वयक (मितानिन कार्यक्रम), ग्रामीण चिकित्सा सहायकगण, सुपरवाईजरर्स स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस, संकुल समन्वयक, आरएचओ (म/पु), जनपद सदस्य, सरपंच/सचिव,रोजगार सहायक, कार्यकर्ता एवं मितानिनों का सहयोग सराहनीय रहा।




