शेर ड़ल्ला गली वाले एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच मारपीट के आरोपी गिरफ्तार।

शेर ड़ल्ला गली वाले एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच मारपीट के आरोपी गिरफ्तार।
जान से मारने की नियत से मारपीट के आरोपी गिरफ्तार।
रजिस्ट्री कार्यालय गली में दिनांक 17.10.22 को शेख मोहम्मद पिता शेख लतीफ जरहाभाठा निवासी की रिपोर्ट पर नामजद *8* आरोपी के विरुद्ध जान से मारने की नियत से चाकू से मारपीट करने, बलवा कर गाली गलौच करने का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
***वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया ने स्वयं आरोपिओ की जल्द गिरफ़्तारी का निर्देश थाना प्रभारी सिविललाइन को दिया था, साथ ही अति पुलिस अधीक्षक शहर, व नगर पुलिस अधीक्षक सिविललाइन्स ने भी गंभीरता से विवेचना के लिए मार्गदर्शन दिया था.
**-लगातार सिविललाइन पुलिस आरोपिओ की गिरफ़्तारी का प्रयास कर रही थीं व आरोपिओ पर लगातार दबाव बनाये रखी थीं.
***आज मुखबिर सूचना पर *1* . शेख इब्राहिम *2* . शेख इस्माइल *3* . शेख इमरान *4* . शेख इरफ़ान *5* . शेख आमिल सभी *जरहाभाठा* बिलासपुर को गिरफ्तार किया गया है.
***मारपीट का कारण जमीन /संपत्ति संबंधी विवाद है, जिस पर शुरू से दोनों पक्षो में राजस्व में भी प्रकरण विचाराधीन है.
फरार* आरोपी
1. शेख खलील
2. शेख आदिल
3. शेख अब्बास…

