कोटा न्यूज़छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

भीख मांगने के बहाने घरों में चोरी करने वाले तीन महिलाओं को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

भीख मांगने के बहाने घरों में चोरी करने वाले तीन महिलाओं को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कोटा। भीख मांगने के बहाने घरों में चोरियां करने वाली तीन महिलाओं को कोटा पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोपित महिलाओं के कब्जे से चोरी का सामान जब्त किया है। आरोपित महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। इससे चोरी के और भी मामले सामने आ सकते हैं। कोटा के डोंगरीपारा में रहने वाली अनिता श्रीवास रोजी-मजदूरी करती हैं। गुस्र्वार की सुबह वे अपने काम पर गई थीं। इस दौरान उनकी बेटी पूजा घर में अकेली थी। उनके घर में तीन महिलाएं दो बच्चों को लेकर भीख मांगने आई।पूजा चावल लेने के लिए कमरे के अंदर गई। इस बीच एक महिला दूसरे कमरे में घुस गई। महिला एक बैग लेकर बाहर निकल रही थी। पूजा ने इसे देख लिया। उसने शोर मचाना शुरू किया तो महिलाएं अपने बच्चों को लेकर भाग निकलीं। बैग में सोने-चांदी के जेवर और नकदी रकम थी। अपनी मां के आने पर पूजा ने इसकी जानकरी दी। अनिता ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी देकर पुलिस में इसकी शिकायत की। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर संदेही महिलाओं की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच पता चला कि बजारपारा में रहने वाले धनंजय गुप्ता के मकान में भी भीख मांगने आई महिलाओं ने चोरी की है।

इस पर मोहल्ले के कुछ लोग और पुलिस की टीम महिलाओं की तलाश में जुट गई। कोटा के नाका चौक पर महिलाएं मिल गई। पूजा ने तीनों महिलाओं को पहचान लिया। तलाशी के दौरान महिलाओं के पास चोरी के मोबाइल और अन्य सामान मिल गए। इस पर पुलिस उन्हें थाने ले आई। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि वे बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास झोपड़ी बनाकर रहती हैं। भीख मांगकर गुजारा करती हैं। पुलिस ने महिलाओं को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की गई जिसमे तीनो महिलाओं ने चोरी करना कबूल किया है, वही कोटा पुलिस  द्वारा तीनों महिलाओं को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!