छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

छलपुर्वक जनता कांग्रेस को चुनाव से बाहर कर अकेले चुनाव लड़ कर जीतने की नीति अपनाई,उसे सबने देखा-अमित

– किसने छलपुर्वक जनता कांग्रेस को चुनाव से बाहर कर अकेले चुनाव लड़ कर जीतने की नीति अपनाई, उसे सबने देखा: अमित जोगी.

-मुख्यमन्त्री बताएं,पूरी सत्ता की ताकत और तमाम षडयंत्रों के बाद भी क्यूँ नही टूटा 20 साल का जोगी परिवार का रिकॉर्ड ?

-चुनाव जब दो राष्ट्रीय दलों के बिच था तो भाजपा के खिलाफ़ एक शब्द भी ना बोल कर मेरे पिता के अपमान को मुद्दा क्यूँ बनाया गया ?

-संघर्ष ही मेरी विरासत,संघर्ष जारी रहेगा:अमित जोगी.

GPM जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित अजीत जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सबने देखा है कि छल किसने और किस के साथ किया है।अमित ने कहा कि भूपेश बघेल ने खुद छलपुर्वक अपने पद का खुला दुरुपयोग करके मेरे परिवार और पार्टी के दो अन्य प्रत्याशियों का नामांकन रद्द करवा कर चुनाव से बाहर कर दिया और उसके बाद मेरी माँ डॉक्टर रेनु जोगी और मुझे प्रचार के दौरान घर में नज़रबंद करके अकेले ही कुश्ती लड़ते रहे और खुद अपनी पीठ थपथपाते रहे.

अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हार्दिक बधाई देते हुए उनसे दो प्रश्नों का जवाब माँगा।

(1) चुनाव अकेले लड़ने और सरकार की पूरी ताक़त झोंकने के बावजूद भी वो मेरे परिवार का २० साल का जीत का रिकार्ड क्यों नहीं तोड़ पाए ?

(2) लड़ाई तो उन्होंने भाजपा के ख़िलाफ़ लड़ी थी लेकिन उनके बारे में एक शब्द भी न बोल कर वे मेरे स्वर्गीय पिता जी का लगातार अपमान क्यों कर रहे हैं?

अमित जोगी ने पूछा कि मतगणना के उपरांत मेरे पिता जी के पैतृक ‘जोगी निवास’ के ठीक सामने लाखों के फटाके फोड़कर और DJ डान्स करके बिलासपुर से आए कुछ कांग्रेसी मेरे पिता जी की मौत का क्या जश्न मना रहे थे? अमित ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि फटाके तब फोड़ते जब वो जोगी परिवार को चुनाव के मैदान में हराते। खुद से अकेले कुश्ती लड़ने में किसी की जीत नहीं होती।केवल लोकतंत्र की हार होती है।अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की चुनावी जीत का एकमात्र कारण मेरे परिवार को चुनाव नहीं लड़ने और प्रचार नहीं करने देना है नहीं तो परिवार के प्यार के सामने सरकार कुछ नहीं कर पाती। अमित ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी को चुनाव के आख़िरी दिन समर्थन देने का निर्णय नैतिक था न कि राजनीतिक। इसका एकमात्र कारण मुख्यमंत्री द्वारा लगातार मेरे स्वर्गीय पिताजी का उनके मरणोपरांत अपमान करना है। अमित ने कहा कि मुझे अपने पिता जी की एक बात सदैव सीख देती है: हिम्मत से हारना पर हिम्मत मत हारना।

अमित ने शिव मंगल सिंह सुमन की कविता से प्रेरणा लेते हुए कहा कि-
क्या हार में क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं
संघर्ष पथ पर जो मिले
यह भी सही वह भी सही.

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!