Uncategorizedछत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने जीत के लिए डाक्टर के के ध्रुव व क्षेत्र वासियों को ट्वीट कर दी बधाई ।

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जीत के लिए डाक्टर के के ध्रुव को बधाई व शुभकामनाएं ट्वीटर के माध्यम से दी है। और मरवाही उपचुनाव पर कहा कि यह विधायक चुनने का चुनाव नही था बल्कि यह मरवाही के साथ बीते 18 सालों तक हुए छल को जनता द्वारा लोकतांत्रिक जवाब देने की परीक्षा थी।वही क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए धन्यवाद दी।
मरवाही विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है, यहां कांग्रेस प्रत्याशी के के ध्रुव ने जीत गए हैं, उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को एक बड़े अंतर से हराया है। केके ध्रुव 37825 वोटों से चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। बता दें कि मरवाही उपचुनाव को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि अब 70 सीटों के साथ एक चौथाई बहुमत में आने वाली सरकार रही है।

