Uncategorized

तीन मोटरसाइकिल सवार लड़कियां अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिरे गंभीर हालत में डायल 112 ने पहुँचाया हॉस्पिटल, बच गई जान।

तीन मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिरे गंभीर हालत में डायल 112 ने पहुँचाया हॉस्पिटल, बच गई जान।

 

कोटा। थाना क्षेत्र के ग्राम छेरकाबांधा पीपरतराई मुख्य मार्ग पर तीन लड़कियां मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरे जिससे तीनों को गंभीर हालत में कोटा पुलिस डायल 112 की टीम ने कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार तीनो लड़कियां पिपरपारा ,छेरकाबाँधा अपने रिलेशन के यहाँ शादी में आए थे, जहाँ किसी अपने रिश्तेदार  का मोटरसाइकिल को मांग कर मनीषा ध्रुव पिता धीर सिंह ध्रुव चला रही थी, और पीछे उमा मेश्राम पिता मलेश, करीना जगत पिता परमेश्वर जगत बैठकर कोटा की ओर आ रहे थे तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सीमेंट पोल से जा टकराए टक्कर इतनी तेज थी की बाइक चला रही लड़की मौके पर ही बेहोश की हालत में खून से लथपथ गिरे हुए तड़प रही थी, तभी वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी सूचना पर तत्काल कोटा थाने में पदस्थ आरक्षक आशिष वस्त्रकार, व पायलट अनिल पंकज बिना देर किए घायलों को तत्काल कोटा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया है, जहाँ तीनों लड़कियों की ईलाज जारी है वहीँ राहगीरों की माने तो अगर डायल 112 की टीम सही समय पर नहीं पहुँचती तो मोटरसाइकिल चला रही लड़की की जान जा सकती थी बहरहाल तीनो की स्थिति सामान्य है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!