Uncategorizedछत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

15 लीटर अवैध महुवा शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार बेलगहना पुलिस की कार्यवाही।

बेलगहना चौकी प्रभारी की हफ्ते भर में यह चौथी कार्यवाही।

 

कोटा। बेलगहना चौकी प्रभारी अजय वारे की लगातार कारवाही से अवैध शराब बनाने वालों के बीच में हड़कंप मचा हुआ है। जिले के कप्तान के दिशा निर्देश में शराब गांजा के विरुद्ध कार्यवाही का दिशा निर्देश का पालन बेलगहना चौकी प्रभारी अजय वारे के द्वारा लगातार की कार्यवाही की जा रही है,आज शुक्रवार सुबह  मानिकपुर केंदा मुखबीर से सूचना प्राप्त कर केंदा निवासी बलराम तवर के घर के सेप्टिक में रेड कार्यवाही कर बलराम तवर पिता स्वर्गीय बलदेव सिह उम्र 35 साल मानिकपुर चौकी बेलगहना कोटा जिला बिलासपुर के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक जरकिन में 15 लीटर महुआ शराब बेचने के लिए रखा गया था आरोपी बलराम सिंह तवर के विरुद्ध धारा 34/ 2 आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया  इस कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 199 आर 687 487 की अहम भूमिका रही।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!