आंगनवाड़ी में नौकरी पाने की फर्जी प्रमाण पत्र जमा युवती ने की दावा आपत्ति अभी तक लटकी जांच।

आंगनवाड़ी में नौकरी पाने की फर्जी प्रमाण पत्र जमा युवती ने की दावा आपत्ति अभी तक लटकी जांच।
बिलासपुर। हाल ही में कोटा विकास खण्ड में आंगनबाड़ी केन्द्रो से कार्यकर्ता व सहाइका, के लिए परियोजना कोटा में नया भर्ती के लिए विकेंशी निकाली गई थी, जिसमे फर्जी तरीके से सरपंच व सचिव के द्वारा परित्यगता प्रमाण पत्र जारी कर आंगनवाड़ी में नौकरी पाने ,आवेदन करने का मामला सामने आया है, ।मिली जानकारी के अनुसार कोटा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सेमरिया में दो आंगनवाड़ी केंद्र है जहाँ दोनो जगहों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता में नौकरी पाने की लालच में सरपंच व सचिव द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र जारी किया गया है, जिसमे दोनो जगहों पर अलग अलग जाति का उल्लेखनी है, वही जिस समय में प्रमाण पत्र जारी किया गया है, उस में सरपंच भरत लाल जगत,उपसरपंच उदय यादव, पंच वार्ड क्रमांक चार में अंजोरा बाई पद पर थे ,लेकिन जारी प्रमाण पत्र में उनका हस्ताक्षर नहीं है,उनके स्थान पर वर्त्तमान 2020 में निर्वाचित सरपंच ,उपसरपंच ,का हस्ताक्षर कर प्रमाण पत्र जारी कराया गया है, वही आवेदक हेमलता नामक महिला की शादी कोरबा जिले में स्थित अंडी कछार में हुई थी, उसके नाम से राशन कार्ड, व मतदाता परिचय पत्र, भी कोरबा जिले में है, जिसके बाद भी आंगनवाड़ी में नौकरी पाने की लालच में ग्राम सेमरिया से भी मतदाता पहचान पत्र जारी कराया गया है।जिसका दावा आपत्ति गांव के लोगों द्वारा परियोजना कार्यालय कोटा में किया गया, बहरहाल कोटा परियोजना अधिकारी गजेंद्र सिंह द्वारा जांच के बाद आगे की जानकारी देने की बात कही है,।

