छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
समर्पित चाइल्ड लाइन बिलासपुर एवम् एक रूपया मुहिम के द्वारा बच्चो को दिया गया खुला मंच।

बिलासपुर – समर्पित चाइल्ड लाइन बिलासपुर& एक रूपया मुहिम के साझे दारी में वार्ड क्रमांक 43 बांबे आवास बंधवा तालाब शंकर नगर में खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चो के द्वारा बताई गई समस्या सुनी गई , खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ में आज बच्चो को जागरूक करने हेतु जागरुकता प्रोग्राम कराया गया जिसमें भिक्षा वृत्ति,बाल विवाह,बाल मजदूरी, पोक्सो एक्ट,गुड टच बैड टच के साथ बच्चो को कोरोनावायरस से बचने हेतु जरुरी गाइड लाइन के साथ हाथ धुलाई का कार्यक्रम किया गया
चाइल्ड लाइन के द्वारा 70बच्चो को मास्क वितरण एवम् एक रूपया मुहिम के द्वारा बच्चो को स्टेशनरी का सामान बांटा गया।

