Uncategorized

सरदार का भेष बदलकर यात्रियों का सामान चोरी करने वाला गिरफ्तार…

सरदार का भेष बदलकर यात्री सामान का चोरी करने वाला गिरफ्तार...

बिलासपुर। ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत बिलासपुर आरपीएफ के द्वारा लगातार चोरी करने वाले के ऊपर कार्यवाही कर रही है।वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन-यात्री सुरक्षा अभियान के क्रम में निरीक्षक भास्कर सोनी तथा प्रभारी टास्क टीम उ.नि. कुलदीप सिंह साथ मे प्र.आ.रमेश कुमार पटेल प्र.आ. सत्यम सरकार आ.बैद्यनाथ एवं जीआरपी बिलासपुर के थाना प्रभारी,प्र.आ.संतोष ठाकुर व स्टॉफ के द्वारा आज संयुक्त कार्यवाही के दौरान प्लेटफार्म संख्या- 04/05 बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे मोबाइल बेंचने के फिराक मे घूम रहा था जिसके संदिग्ध गतिविधि देखकर घेरा बंदी कर पकड़ा गया जहाँ चेक करने पर उसके कब्जे से एक वीवो कंपनी का मोबाइल पाया गया जिस सम्बन्ध मे वैधानिक दस्तावेज की मांग करने पर कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं दिखा पाया, आरोपी युवक का नाम अमित उपाध्याय उर्फ़ -चरणजीत जीत सिंह पिता-सालिकराम उम्र- 26 साल निवासी-रावन भाठा ,थाना -सुपेला भिलाई जिला- दुर्ग (छ.ग.) -बताया उसके कब्जे से प्राप्त मोबाइल के संबंध मे पूछ-ताछ करने पर बताया की 5/6 माह पहले उक्त मोबाइल को गाड़ी से चोरी कर लिया था एवं पैसे की कमी के कारण उसे बेचने के फिराक मे बिलासपुर स्टेशन आया था उक्त मोबाइल का IMEI न.को मिलान करने पर जीआरपी बिलासपुर मे पूर्व मे दर्ज अ.क्र.-109/22 धारा -379 का होना पाया गया। जीआरपी थाना बिलासपुर लाया गया एवं उक्त अपराध का आरोपी पाकर मामले मे सम्बद्ध किया गया जिसे आज दिनांक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!