Uncategorized

विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में उत्कृष्ट कार्य हेतु मास्टर ट्रेनर हुए सम्मानित।

 विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में उत्कृष्ट कार्य हेतु मास्टर ट्रेनर हुए सम्मानित।

बिलासपुर। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 का जल्द ही आगाज होने को है इसी कड़ी में अब निर्वाचन आयोग भी अपनी पूरी तैयारी के साथ अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रारम्भ कर दिया है। जिला पंचायत सभा कक्ष बिलासपुर में आयोजित लोकसभा आम निर्वाचन हेतु आयोजित प्रशिक्षण में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर सहित विधानसभा स्तर में नियुक्त मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कुछ माह पूर्व संपन्न हुए विधानसभा आम निर्वाचन में मास्टर ट्रेनर की भूमिका निर्वहन किए मास्टर ट्रेनर्स को जिला प्रशासन के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विधानसभा 25 कोटा से जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर में क्रमश: शांतनु घोष, मनोज वैद्य , गोपाल सिंह ध्रुव, नरेंद्र कुमार मिश्रा , राजेश सोनी , एवं विधानसभा स्तर से काशी राम साहू , शिवशंकर नामदेव , सुखदेव पांडेय , राम बाबू गुप्ता , शिवरतन करसायल , चंद्रप्रकाश साहू , आलोक सोनी , कमल सोनी सहित संजय रजक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान जिला के अन्य विधानसभा के मास्टर ट्रेनर को भी सम्मानित किया गया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!