छत्तीसगढ़ में शराब बंदी करना सरकार का अधिकार नही,आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान।

एक ही लक्ष्य भूपेश बघेल मुख्यमंत्री व राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना- कवासी लखमा,मंत्री।
छत्तीसगढ़ में शराब बंदी करना सरकार का अधिकार नही,आबकारी मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान।
छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा कवर्धा जिला के एक दिवसीय प्रवास पर रहे जहाँ उन्होंने बूथ चलो कार्यक्रम के तहत कवर्धा,बोड़ला,व भोरमदेव छपरी के बूथ में पहुँचे,इस दौरान मंत्री लखमा ने कार्यकर्तओं को रिचार्ज करते हुए कहा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार जो साढ़े चार साल में जनहितकारी काम किया उसे बूथ प्रभारी को घर घर जाकर बताना है। और एक ही लक्ष्य है 2023 के चुनाव में फिर से भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री बनाना है और देश के आवाम राहुल गांधी की ओर देख रहा है उसे प्रधानमंत्री बनाना है। वहीं बूथ चलो कार्यक्रम के बाद मंत्री ने भोरमदेव मंदिर पहुँचकर विशेष पूजा अर्चना भी किये।
वही शराबबंदी के सवाल पर मीडिया से बात करते हुए आबकारी मंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ आदिवासियों का प्रदेश है यहाँ विशेष परंपरा अवसरों में शराब का उपयोग होता है सरकार को अधिकार नही है शराबबंदी का चाहे तो पंचायत बंद करा सकती है।

